सांसद जी ने कर दिया कमाल- 23 जनवरी से शक्ति रेलवे स्टेशन में रुकेंगी गोंडवाना, 20 जनवरी को रेलवे ने जारी कर दिया आदेश,सक्ति वासियो ने कहा- धन्यवाद कमलेश जी

सांसद जी ने कर दिया कमाल- 23 जनवरी से शक्ति रेलवे स्टेशन में रुकेंगी गोंडवाना, 20 जनवरी को रेलवे ने जारी कर दिया आदेश
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- आखिरकार शक्ति रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों को लंबे इंतजार के बाद सांसद कमलेश जांगड़े के प्रयासों से गोंडवाना एक्सप्रेस मिली ही गई तथा 20 जनवरी को रेलवे प्रशासन ने इसके अधिकृत ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं, तथा 23 जनवरी को पहली ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ जाएगी जो की शक्ति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी, प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशंस मैनेजर का कार्यालय, बिलासपुर (CG) ने दिनांक. 20.01.2026 को SECR के बिलासपुर डिवीजन में सक्ती (SKT) स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12410/12409 (NZM-RIG-NZM) गोंडवाना एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव संपत्ति आदेश जारी कर दिया है एवं
PED/ (Chg)/Rly.Bd COIS संदेश संख्या 2025/CHG/13/WCR/106 दिनांक 08.01.26।उपरोक्त के संदर्भ में, SECR के बिलासपुर डिवीजन में सक्ती (SKT) स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12410/12409 (NZM-RIG-NZM) गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव प्रायोगिक आधार पर नीचे दिए गए विवरण के अनुसार प्रदान किया जाएगा,ट्रेन नंबर 12410 (NZM-RIG) गोंडवाना एक्सप्रेस JCO Ex. NZM दिनांक 22.01.26 (गुरुवार) से,ट्रेन नंबर 12409 (RIG-NZM) गोंडवाना एक्सप्रेस JCO Ex. RIG दिनांक 23.01.26 (शुक्रवार) से,सक्ती (SKT) स्टेशन पर ठहराव,ट्रेन नंबर-12410 (NZM-RIG) गोंडवाना एक्सप्रेस दिनांक 23.01.26 (शुक्रवार) सेट्रेन नंबर-12409 (RIG-NZM) गोंडवाना एक्सप्रेस दिनांक 23.01.26 (शुक्रवार) से ट्रेन नंबर 12410 (NZM-RIG) होंगा, रेलवे द्वारा जारी आदेश में शक्ति रेलवे स्टेशन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत टिकटों की बिक्री पर कड़ी नज़र रखी जानी चाहिए और समीक्षा के लिए विस्तृत रिपोर्ट इस कार्यालय को भेजी जानी चाहिए।सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे ध्यान दें और तदनुसार कार्रवाई करें और PRS में फीडिंग सुनिश्चित करें।विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार किया जा सकता है। उपरोक्त आदेश अजय फ्रांसिस डेनियल) 2026 Dy.COM (CHG & FOIS) CPTM/SECR के लिए जारी किया गया है
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे. बिलासपुर रेल मंडल के सक्ती रेलवे स्टेशन मे निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोड़वाना एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा
रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12409/12410 रायगढ़-निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोड़वाना एक्सप्रेस का बिलासपुर रेल मंडल के सक्ती रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है, यह सुविधा दिनांक 22 जनवरी 2026 से दी जाएगी । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।दिनांक 22 जनवरी 2026 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी 12410 निज़ामुद्दीन- रायगढ़ गोड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन सक्ती रेलवे स्टेशन 16.56 बजे पहुचकर 16.58 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 23 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ – निज़ामुद्दीन गोड़वाना एक्सप्रेस ट्रेन का सक्ती रेलवे स्टेशन में 04.07 बजे पहुचकर 04.05 बजे रवाना होगी ।



