छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जैजैपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा में आयोजित पढ़ाई तिहार में माताओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा, माता रानी वृक्षारोपण की दिशा में पौधा प्रदान करने की करी पहल

जैजैपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा में आयोजित पढ़ाई तिहार में माताओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा, माता रानी वृक्षारोपण की दिशा में पौधा प्रदान करने की करी पहल Console Corptech
शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा में आयोजित पढ़ाई तिहार कार्यक्रम

जैजैपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा में आयोजित पढ़ाई तिहार में माताओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के जैजैपुर विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा में अंगना म शिक्षा 3.0 के अन्तर्गत पढ़ाई तिहार का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 3 तक के 43 माताओं ने हिस्सा लेकर बच्चों की पढ़ाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुएजागरूकता दिखाई। विद्यालय की शिक्षिका चंचला द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए माताओं को बच्चों की शिक्षा से जोड़ने के लिए कई प्रकार की गतिविधि कराई गई। बच्चों के बौद्धिक विकास करने के लिए प्रेरित करते हुए माताओं का उन्मुखीकरण किया गया तथा नवप्रवेशी बच्चों का सपोर्ट कार्ड के द्वारा आकलन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान माताएं अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाते नजर आई। कार्यक्रम के दौरान माताओं द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। माताओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बताते हुए विद्यालय में संचालित स्कूल वाटिका को एक सराहनीय कदम बताया गया तथा 10 माताएं विद्यालय को पौधा प्रदान करने के लिए आगे आई जिनको कार्यक्रम के दौरान ही गमला प्रदान किया गया। कुछ माताओं द्वारा परिसर में वृक्षारोपण करने का भी लक्ष्य रखा गया है। पूर्व में चयनित स्मार्ट मॉम के सदस्यों ने भी गतिविधि के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई। सम्पूर्ण कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक महेन्द्र कुमार चन्द्रा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक गिरधर सिंह चन्द्रा, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक रमेश कुमार सूर्यवंशी तथा शिक्षिका रुचि गोस्वामी एवम शिक्षक दिलीप कुमार सिदार का सहयोग रहा।

Back to top button