छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार–सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा– मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता

<em>किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार--सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा-- मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता</em> kshititech
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई
<em>किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार--सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा-- मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता</em> kshititech
भाजपा किसान मोर्चा शक्ति जिले के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन
<em>किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार--सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा-- मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता</em> kshititech
किसानों की समृद्धि के लिए मोदी सरकार ने 9 साल में चलाई विभिन्न योजनाएं

किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार–सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा– मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता

मोदी जी ने देश के किसानों के लिए 9 वर्ष के कार्यकाल में ही चलाई ढेर सारी योजनाएं

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के लिए तथा उनकी समृद्धि के लिए जहां सन 2014 के बाद से आज 2023 तक किसान समृद्धि के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई है,तो वहीं किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में भी मोदी सरकार ने अहम पहल की है, उपरोक्त बातें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा शक्ति जिले के किसान मोर्चा के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने एक भेंटवार्ता में कही, श्री देवांगन ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 में गेहूं की खरीद अब तक 111 लाख मैट्रिक टन के पार पहुंच चुकी है,वहीं 1200000 से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो चुके हैं,तथा मोदी की सरकार किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित सरकार है एवं इस सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता करते हुए काम किया है,मोदी सरकार ने जहां किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के करोड़ों किसानों को इसका लाभ दिया तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी इस किसान सम्मान निधि के लाभ से राज्य की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों की संख्या में किसान वंचित रह गए हैं, तथा किसान सम्मान निधि से जहां किसान समृद्ध हो रहे हैं तो वहीं किसानों के लिए ढेरों योजनाएं नरेंद्र मोदी की सरकार ने चलाई है

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने बताया कि मोदी सरकार पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 14वीं क‍िस्‍त जल्‍द क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर करने वाली है,सरकार की तरफ से क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त करने के ल‍िए तमाम योजनाएं चल रही हैं, इसी क्रम में सरकार की तरफ से किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये मुहैया कराया जा रहा है,योजना के तहत क‍िसानों को 15 लाख रुपये द‍िये जाने का प्रावधान है. इसमें देशभर के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनाने का प्रावधान है. इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी आसानी होगी. योजना के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे

इस योजना हेतु आवेदन सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर जाए, होम पेज पर द‍िए गए एफपीओ के ऑप्‍शन पर क्लिक करें,यहां ‘रजिस्ट्रेशन’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें, अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरे, पासबुक या कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ को स्कैन करके अपलोड करे,अब आप सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें. ऐसे करें लॉग इन, लॉगइन करने के ल‍िए सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, होम पेज पर द‍िए गए एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करें,लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें और आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलेगा,इसमें यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें, इसके साथ ही लॉग इन कर लें.सरकार का लक्ष्य– किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के ल‍िए 2023-24 तक 10,000 एफपीओ का गठन,किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उचित रिटर्न म‍िल सके, इसके लिए उठाया ठोस कदम, नए FPO को सरकार की तरफ से 5 साल तक के लिए हैंड होल्डिंग और सहायता प्रदान करना, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए किसानों में कृषि उद्यमिता कौशल विकसित करना है

<em>किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार--सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा-- मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता</em> kshititech
किसानों की समृद्धि के लिए मोदी सरकार ने 9 साल में चलाई विभिन्न योजनाएं
<em>किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार--सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा-- मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता</em> kshititech
किसानों की समृद्धि के लिए मोदी सरकार ने 9 साल में चलाई विभिन्न योजनाएं
<em>किसानों की समृद्धि के लिए समर्पित मोदी सरकार--सोनसाय देवांगन (जिला अध्यक्ष) भाजपा किसान मोर्चा शक्ति, सोनसाय ने कहा-- मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की करी चिंता</em> kshititech
किसानों की समृद्धि के लिए मोदी सरकार ने 9 साल में चलाई विभिन्न योजनाएं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button