मालखरौदा पुलिस ने जब्त की अवैध शराब विक्रेताओं से साढे 18 लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब, होली पर्व पर SP के निर्देशन में मालखरौदा टीआई का ताड़-बतोड़ छापा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध थाना मालखरौदा के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है, 02 आरोपीयो को 18.5 लीटर देशी/ अंग्रेजी शराब तथा एक मोटरसाइकिल के साथ थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है,नाम पता आरोपी – 01. टंकेकेश्वर साहू पिता सोभनाथ साहू निवासी सिंघरा, थाना मालखरौदा जिला शक्ति,एवम विजय कुमार सागर पिता कन्हैयालाल सागर निवासी बेलादुला थाना जैजैपुर, जिला सक्ती (छ. ग.) है,होली त्योहार के मद्दे नजर अवैध रूप से शराब बेचकर मोटी रकम कमाने वाले शराब विक्रेताओं के विरुद्ध मालखरौदा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आज मुखबिर सूचना पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ग्राम सिंघरा में शराब भट्ठी से अत्यधिक मात्रा में शराब परिवहन और कब्जा में रखने की सूचना पर आरोपी विजय कुमार सागर से 6.48 लीटर( 36 पाव )देशी शराब तथा शराब परिवहन करने में प्रयुक्त HF डीलक्स मोटर साइकिल CG 11 AD 8919 एवम आरोपी टंकेश्वर साहू के कब्जे से 5.75 लीटर देशी शराब (32पाव) तथा 10 बीयर ( 6.5 लीटर) कुल 18.5 लीटर देशी/ विदेशी शराब जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया हैं। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मालखरौदा के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश कंवर, प्रधान आरक्षक दामोदर जायसवाल, अयूब खान आरक्षक महेंद्र कंवर, नन्ही यादव, शनि जोशी, बेटीयार सिदार तथा महिला आरक्षक गीतांजलि चंद्रा का योगदान रहा