मिशन इंग्लिश स्पोकन- सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शक्ति विकासखंड के पोरथा में आयोजित हुआ पांच दिवसीय इंग्लिश स्पोकन प्रशिक्षण कार्यक्रम,DEO चंद्रा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी केपी राठौर रहे मौजूद, चार विकास करो में 18 से 22 जुलाई तक संपन्न हुई ट्रेनिंग



मिशन इंग्लिश स्पोकन- सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शक्ति विकासखंड के पोरथा में आयोजित हुआ पांच दिवसीय इंग्लिश स्पोकन प्रशिक्षण कार्यक्रम,DEO चंद्रा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी केपी राठौर रहे मौजूद, चार विकास करो में 18 से 22 जुलाई तक संपन्न हुई ट्रेनिंग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-विकासखण्ड स्तरीय स्पोकन इंग्लिश का 5 दिवसीय प्रशिक्षण पोरथा में 18 से 22 जुलाई तक संपन्न हुआ। अब ये शिक्षक स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को न केवल अंग्रेजी में बातचीत करना सिखायेंगे बल्कि लिखने व पढ़ने में भी बच्चों को होशियार बनायेंगे, विदित हो कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर तथा राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार विकासखंड सक्ती के 50 प्राथमिक शालाओं के अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों का स्पोकन इंग्लिश अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण 18 से 22 जुलाई तक सामुदायिक भवन पोरथा में आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा व बीईओ सक्ती केपी राठौर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में शैलेश देवांगन, हुलेश साहू, कृष्णा साहू व अशोक राठौर के द्वारा सभी शिक्षकों को अंग्रेजी में बोलने, पढ़ने व लिखने की नयी विधि बतायी गयी
शक्ति जिले के शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सकती जिले के सभी चारों ब्लाक डभरा, जैजैपुर, मालखरौदा व सक्ती में यह प्रशिक्षण चलाया गया। इसमें एससीईआरटी से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा बड़ी कुशलता से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। अब मेरी अपेक्षा है कि कक्षा में बच्चों तक इसे लेकर जाये और बच्चों को अंग्रेजी में बोलने, लिखने व पढ़ने की बेहतर क्षमता का विकास करें, वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्ति विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कामता प्रसाद राठौर ने कहा कि शिक्षकों व बच्चों में अंग्रेजी को लेकर बनी झिझक को दूर कर उन्हें अंग्रेजी बोलने में दक्ष करना है। यह दक्षता शिक्षकों से बच्चों तक पहुंचनी चाहिए तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अशोक राठौर, नंदलाल पटेल, मिथलेश मैत्री, शांति लाल यादव,ब्रिजेश श्रीवास्तव व जयनारायण राठौर आदि का सराहनीय योगदान रहा
ज्ञात हो की शक्ति जिले के चारों विकासखंडों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस इंग्लिश स्पोकन शिविर से जहां जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी उत्साह है, तो वहीं अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी निजी प्राइवेट स्कूलों की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे तथा वर्तमान समय में अंग्रेजी की महत्ता को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने भी प्रत्येक जिलों एवं विकासखंडों में स्कूल के बच्चों को अंग्रेजी सीखने का निर्णय लिया है