मिशन क्लीन अड़भार–अड़भार में स्वच्छता कर्मचारियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हुई पहल, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थय शरीर का भी हुआ आयोजन, सफाई दरोगा विकास ने कहा– स्वच्छता को लेकर पूरा शहर है जागरूक, 15 सितंबर को वृहद रूप से रैली के साथ हुआ था पखवाड़े का शुभारंभ
अड़भार में स्वच्छता कर्मचारियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हुई पहल, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थय शरीर का भी हुआ आयोजन, सफाई दरोगा विकास ने कहा– स्वच्छता को लेकर पूरा शहर है जागरूक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत के स्वच्छता मित्रों, स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनसे निर्धारित फार्म भरवारा गया, साथ ही इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा जहां स्वच्छता मित्रों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया एवं उनके स्वास्थ्य जांच की गई तो वहीं इस स्वास्थ्य शिविर में सफाई मित्र, सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे
नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग के निर्देशानुसार सफाई प्रभारी विकास देवांगन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को विशेष रूप से पूरे शहरी क्षेत्र में किया जा रहा है, एवं शासन के दिशा- निर्देश पर इस विशेष पखवाड़े में जहां स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चल रहा है, तो वहीं शहर को और अधिक साफ- सुथरा बनाने की दिशा में भी स्वच्छता मित्र लगे हुए हैं, तथा सफाई दरोगा विकास देवांगन ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर वर्षों से एक मिशन चल रहा है,जिसके चलते आज नगर पंचायत अड़भार स्वच्छता को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्रणी स्थान पर है, एवं हम सभी इसी तरह से आम जनता,नागरिकों तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से इस शहर को और अधिक साफ- सुथरा तथा स्वच्छ बनाएंगे
वहीं नगर पंचायत के स्वच्छता मित्रों में भी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हुई पल पर उत्साह देखा जा रहा है, ज्ञात होगी नगर पंचायत क्षेत्र में 15 सितंबर को वृहद रूप से इस अभियान का शुभारंभ हुआ था, तथा स्वच्छता को लेकर रैली भी निकली गई थी एवं जगह-जगह लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है,तथा स्वच्छता को लेकर जहां नगर पंचायत सक्रिय नजर आ रहा है,वहीं आम जनता भी स्वच्छता के प्रति उत्साहित है