मथुरा के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित मुकेश शास्त्री को पितृ शोक,पिता श्री अवध बिहारी शर्मा का हुआ निधन, 28 दिसंबर को मथुरा में होगी शोकसभा


मथुरा के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित मुकेश शास्त्री को पितृ शोक,पिता श्री अवध बिहारी शर्मा का हुआ निधन, 28 दिसंबर को मथुरा में होगी शोकसभा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति मथुरा के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मुकेश शास्त्री जी के पूज्य पिता श्री अवध बिहारी शर्मा जी का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 26 दिसंबर 2025 दिन- शुक्रवार को हो गया है,जिनकी शोकसभा 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई है, उपरोक्त लोकसभा का कार्यक्रम 28 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बाजे तक सुनिश्चित किया गया है। अतः उक्त समय पर पधार कर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करें। कार्यक्रम निज निवास शीतला घाटी वारी गली, मथुरा में होगा
शोकाकुल परिवार
पत्नी – बीना शर्मा
पुत्रगण- प्रमोद कुमार शर्मा, मुकेश शास्त्री, गोविन्द शर्मा
भाई – रामकुमार शर्मा
भतीजे – सचिन, सोनू, मोनू नाती – आदित्य, कृतग्य, धैर्य, राम एवं समस्त शर्मा परिवार मथुरा (उत्तर प्रदेश)
जो स्वजन इस शोक सभा में शामिल न हो पाए,वे निम्नांकित नंबर पर अपनी पुष्पांजलि प्रेषित कर सकते हैं सम्पर्क सूत्र – 9358640077



