शक्ति के प्रतिष्ठित व्यवसायी गुलाम मनिहार एवं कल्लू भाई को मातृ शोक, माता श्रीमती हज्जन आसिया बानो का हुआ निधन


शक्ति के प्रतिष्ठित व्यवसायी गुलाम मनिहार एवं कल्लू भाई को मातृ शोक, माता श्रीमती हज्जन आसिया बानो का हुआ निधन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी वार्ड क्रमांक- 09 पीला महल के सामने निवासरत गुलाम मनिहार एवं कल्लू भाई की पूज्य माताजी श्रीमती हज्जन आसिया बानो का 97 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से वार्ड सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मुस्लिम कब्रिस्तान में दी गई अंतिम विदाई,मरहूम हज्जन आसिया बानो को 14 जनवरी को मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग, गणमान्य नागरिक और वार्डवासी शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की।वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार बिलखता छोड़ गईं, उनके निधन पर मुस्लिम समाज सहित व्यापारी संगठनों ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है



