


भव्य धार्मिक आयोजन–सकती नगर में सामूहिक तुलसी विवाह 23 एवं 24 नवम्बर को,तुलसी विवाह महिला मंडल प्रमुख हेमलता बंसल ने दी जानकारी,हेमलता ने कहा-दिव्य एवम भव्य होंगी सामूहिक तुलसी विवाह की बारात
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल कि ख़बर
सकती-सक्ती नगर में 23 एवं 24 नवम्बर को सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन पराशक्ति ज्योतिष पीठम् परिवार एवं तुलसी विवाह महिला मंडल समिति के संयुक्त तत्वाधान में होने जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुये तुलसी विवाह महिला मंडल प्रमुख हेमलता बंसल ने बताया कि 108 जोड़ों के साथ उक्त आयोजन भव्य रूप से किया जावेगा, हेमलता ने बताया कि सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकदशी उद्यापन पूरे विधि विधान से महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज द्वारा संपन्न करवाया जावेगा। उक्त आयोजन को लेकर महिला मंडल सहित नगरवासियों में पूरा उत्साह है और सभी इस आयोजन को लेकर उत्साहित है और उसकी तैयारी में जोर शोर से लगे हुये है । उक्त तुलसी विवाह के संबंध में प्रारंभिक रूप से विचार श्रीमती हेमलता बंसल के मन में आया था, जिसे मूर्त रूप देने के लिए महिला मंडल एवं भरत महाराज से इस संबंध में चर्चा करने पर सभी उक्त आयोजन को नगर में करवाने हेतु सहमत हुये