*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

मारवाड़ी समाज के अविवाहित युवक युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 29 जून को गोंदिया में, राजस्थान मारवाड़ क्षेत्र के अग्रवाल, ब्राह्मण, खंडेलवाल, माहेश्वरी, जैन, स्वर्णकार एवं सेन समाज के बच्चे रहेंगे उपस्थित, पुरुषोत्तम मोदी गोंदिया ने दी जानकारी

मारवाड़ी समाज के अविवाहित युवक युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 29 जून को गोंदिया में, राजस्थान मारवाड़ क्षेत्र के अग्रवाल, ब्राह्मण, खंडेलवाल, माहेश्वरी, जैन, स्वर्णकार एवं सेन समाज के बच्चे रहेंगे उपस्थित, पुरुषोत्तम मोदी गोंदिया ने दी जानकारी kshititech
वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आमंत्रण

मारवाड़ी समाज के अविवाहित युवक युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 29 जून को गोंदिया में, राजस्थान मारवाड़ क्षेत्र के अग्रवाल, ब्राह्मण, खंडेलवाल, माहेश्वरी, जैन, स्वर्णकार एवं सेन समाज के बच्चे रहेंगे उपस्थित

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- वर्तमान समय में वैवाहिक परिचय सम्मेलनों की आवश्यकता को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया एवं एवं मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा के तत्वाधान में श्री मारवाड़ी सामूहिक विवाह समारोह समिति द्वारा आगामी 29 जून 2025 दिन- रविवार को राजस्थान मारवाड़ क्षेत्र के अग्रवाल, ब्राह्मण, खंडेलवाल,माहेश्वरी, जैन, स्वर्णकार एवं सेन समाज के अविवाहित युवक युवतियों का एक दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन श्री अग्रसेन भवन गोंदिया में आयोजित किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी गोंदिया ने बताया कि उक्त वैवाहिक परिचय सम्मेलन में आगंतुक समाज बंधुओ के लिए चाय, नाश्ता, खाना रियायती दरों पर उपलब्ध होगा एवं यह परिचय सम्मेलन पूर्ण रूप से निशुल्क होगा तथा एक दिन पहले आने वाले समाज बंधुओ के लिए रियायती दरों पर कमरे उपलब्ध रहेंगे

साथ ही आपस में संबंध बनवाने के लिए समाज के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहेंगे, पुरुषोत्तम मोदी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में किन्हीं करणो से प्रत्याशी के नहीं आने पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी प्रत्याशियों का परिचय उनके अभिभावकों को मंच पर बुलाकर किया जाएगा तथा यह संपूर्ण परिचय सम्मेलन निशुल्क होगा, इस एक दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में आयोजक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी गोंदिया, प्रकाश शर्मा अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया, लक्ष्मी अग्रवाल अध्यक्ष गोंदिया गरिमा, नरेश बंग अध्यक्ष, छैल बिहारी अग्रवाल स्वागताध्यक्ष, जयंत अग्रवाल सचिव, नितिन जिंदल कोषाध्यक्ष, मनोज जोशी परिचय सम्मेलन प्रमुख, आनंद पुरोहित परिचय सम्मेलन सह प्रमुख, गोपाल अग्रवाल परिचय सम्मेलन सह प्रमुख जुटे हुए हैं,परिचय सम्मेलन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोजन समिति के सदस्य सुनील मोदी गोंदिया- 93702 46215, सुशील शर्मा- 94231 13003, संतोष मूंदड़ा 94 22131499, महेश जालू 93265142222, दिलीप खंडेलवाल 9403613697,संजय जैन जांगड़ा 9423672865, अंकित जैन 9225201354, बद्री प्रसाद जलवानया 7498692214,राजेंद्र अग्रवाल 9422832036, अंकित तिवारी 9860301849, निखिल सुलोधिया 7066266277, राजेश जांगड़े 9370273946 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है,उपरोक्त परिचय सम्मेलन को लेकर व्यापक रूप से पूरे देश भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है, एवं आयोजन समिति के पुरुषोत्तम मोदी ने मारवाड़ी समाज के समस्त अभिभावकों को अपने विवाह योग्य बच्चों को इस परिचय सम्मेलन में लाने की अपील की है

Back to top button