मारवाड़ी समाज के अविवाहित युवक- यूवतियों का 28 एवं 29 जून को गोंदिया में संपन्न हुआ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच एवं गरिमा गोंदिया ने किया था आयोजन, संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी के नेतृत्व में सफलता के साथ संपन्न आयोजन में 133 युवको एवं 15 युवतियों ने मंच के माध्यम से दिया परिचय, देश के 10 राज्यों से मारवाड़ी समाज के लोगों ने करी सहभागिता




मारवाड़ी समाज के अविवाहित युवक- यूवतियों का 28 एवं 29 जून को गोंदिया में संपन्न हुआ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच एवं गरिमा गोंदिया ने किया था आयोजन, संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी के नेतृत्व में सफलता के साथ संपन्न आयोजन में 133 युवको एवं 15 युवतियों ने मंच के माध्यम से दिया परिचय, देश के 10 राज्यों से मारवाड़ी समाज के लोगों ने करी सहभागिता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पहली बार मारवाड़ी समाज के विवाह योग्य युवक- यूवतियों के वैवाहिक परिचय सम्मेलन करने का सराहनीय कार्य मारवाड़ी युवा मंच की गोंदिया शाखा ने अपने संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी के नेतृत्व में कर दिखाया है, इस आयोजन में जहां देश के लगभग 10 राज्यों से मारवाड़ी समाज के लोगों ने सक्रिय सहभागिता की, तो वहीं दो दिनों तक इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य जुटे रहे,मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया, मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया गरिमा के तत्वावधान में श्री मारवाड़ी सामूहिक विवाह समारोह समिति द्वारा संपूर्ण भारत में मारवाडी समाज का प्रथम अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी के नेतृत्व में श्री नारायणी लॉन, गोंदिया में 28 और 29 जून 2025 को सम्पन्न हुआ।परिचय सम्मेलन प्रमुख मनोज जोशी के सभापतित्व, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, नरेश बंग की उपस्थिति में आयोजित उदघाटन समारोह में पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश बंग ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया, इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की महिला अध्यक्षा श्रीमती मनीषा मिश्रा मुल्ताई, अमरावती अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री विजय केडिया, राजनांदगांव अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री शरद अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे
श्री अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री निलेश अग्रवाल, श्री रानी सती सेवा समिति केअध्यक्ष श्री विष्णुप्रसादजी अग्रवाल, श्री राजस्थानी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्री आनंद पुरोहित, श्री खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, श्री जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिनेश वैद्य, श्री राजस्थानी सेनसमाज के अध्यक्ष श्री अजय झवानिया, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष श्री राजेश रोढा ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।समिति के स्वागताध्यक्ष छैलबिहारी अग्रवाल, सचिव जयंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन जिंदल, मंच के सचिव पदम अग्रवाल एवं कोषाध्यक्षमोहन खंडेलवाल और प्रिया अग्रवाल भी मंच पर उपस्थित थे,इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के गौरव लेफ्टिनेंट लक्ष्य पंकजजी अग्रवाल का सत्कार अतिथियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री रमेश बंग ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी युवा मंच गोंदिया कि यह विचारधारा समग्र मारवाड़ी समाज को एकजुट करने के साथ ही संपूर्ण देश के मारवाड़ी समाज के लिए मिसाल बनेगी।उन्होंने आगे कहा की मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मारवाड़ी समाज के सातों घटकों को एक मंच पर लाकर जो भागीरथी कार्य किया गया है ,वो अभूतपूर्व है।श्रीमती मनीषा मिश्रा ने कहा कि बहू बनकर आने वाली बेटी को अपनी बेटी समझे जिससे परिवार में बिखराव नहीं होगा। उन्होंने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से परिवारों के टूटने पर चिंता जाहिर की।इस अवसर पर श्री विजय केडिया ने कहा कि बेटे बेटियों के संबंध के लिए परिचय सम्मेलन का मंच एक बेहतर माध्यम है, जिसमें सभी ने शामिल होना चाहिए साथ ही वर्तमान में बेटियां परिचय सम्मेलन में कम आती है उन्हें इसमें आना चाहिए। ऐसा आव्हान उन्होंने कियाउन्होंने इस बात का स्वयं उदाहरण बनते हुए अपनी बेटी का परिचय इस परिचय सम्मेलन में कराया,श्री शरद अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में परिचय सम्मेलन कीआवश्यकता को समझने की जरुरत है। समाज से ही प्रत्येक व्यक्ति की पहचान है, हम अग्रवाल या माहेश्वरी से पहले मारवाड़ी हैं, यह भाव हम सबमें होना चाहिये
संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी ने प्रस्तावना में बताया कि यह एक ऐतिहासिक सम्मेलन है, अभी तक मारवाड़ी समाज के घटक आपस में विवाह एक हिचक के साथ कर रहे थे, इस सम्मेलन में सभी घटकों के बीच रोटी बेटी के संबंध बनाए जा सकते है, इसपर सामाजिक मान्यता की मुहर लगाई जा रही है । इस तरह का यह संपूर्ण भारत में मारवाडी समाज का पहला परिचय सम्मेलन है,मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारी शपथ विधि के पश्चात हमने कैंसर कैंप का आयोजन किया, अमृत धारा की स्थापना की और अब परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रहे है। इसके आगे भी मंच के समाजोपयोगी कार्य जारी रहेंगे।सोशल मीडिया पर सारे भारत में परिचय सम्मेलन के प्रसार का कार्य परिचय सम्मेलन सह प्रमुख गोपाल आर अग्रवाल ने की।गूगल फॉर्म और लिंक मंजरी मोदी ने बनाई।छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला अध्यक्षा श्रीमती गंगा अग्रवाल, सचिव पूजा शर्मा ने प्रत्याशियों के परिचय सत्र से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
*इस सम्मेलन में कुल
311 रजिस्ट्रेशन हुए जिसमे 29 लड़कियां और 282 लड़के थे,इसमें से 133 लड़के और 15 लड़कियों ने मंच पर आकर परिचय दिया । पूरे भारत में पहली बार अग्रवाल, ब्राह्मण, खंडेलवाल, माहेश्वरी, जैन, सेन और स्वर्णकार समाज ने साथ आकर एक दूसरे के साथ सामाजिक मंच पर रोटी _ बेटी के संबंध को स्वीकार करते हुए अपने परिचय दिए।इस समारोह का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया, लाइव बायोडाटा QR प्रत्याशी लिस्ट से लोगो तक आसानी से जानकारी पहुची है,स्वागताध्यक्ष छैलबिहारी अग्रवाल की स्वागत समिति के उपाध्यक्ष मनीष एम अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, संतोष मूंदड़ा,, निखिल सुलोधिया, नेहा शर्मा, मधु पी अग्रवाल, बरखा छितरका ,वंदना शर्मा, उमा राठी, जयश्री सोनी, नीलम शर्मा , पिंकी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नीलम अग्रवाल , दीपा मुंद्रा,मधु एम अग्रवाल ,राधा खंडेलवाल ,शीतल अग्रवाल , रेखा शर्मा, अंजली कौशिक,वर्षा शर्मा, तुलसी जोशी, लता शर्मा, प्रगति व्यास, सारिका सोनी, जया खंडेलवाल, राधा अग्रवाल, सरोज जलवानिया, मेघा अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, अलका अग्रवाल, नेहा खंडेलवाल, मंजू अग्रवाल , जितेंद्र खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल ने अतिथियों का स्वागत कियाआवास व्यवस्था पवन देवकीनन्दनजी मोदी और आनंद कालोंया ने संभाली,भोजन व्यवस्था पंकज अग्रवाल, आनंद शर्मा, रामजी जोशी, त्रिशिश शर्मा, मनीष शर्मा, लक्की केडिया ने संभाली,रजिस्ट्रेशन काउंटर की जिम्मेदारी निधि अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, सीमा पंकज जी अग्रवाल ने संभाली,कूपन व्यवस्था राजेंद्र अग्रवाल, संजय जैन जांगड़ा , सचिन छैलबिहारी अग्रवाल, परेश अग्रवाल, पदम अग्रवाल ने संभाली,प्रचार दौरे में नवीन अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, भोजराज चांडक, तन्मय अग्रवाल, अमन अग्रवाल ने साथ निभाया,यातायात व्यवस्था नितिन जिंदल ने संभाली पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं प्रवीण शर्मा ने विशेष सहयोग दिया,दो दिवसीय इस समारोह का मंच संचालन हर्ष अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन सचिव जयंत अग्रवाल ने किया।







