*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

महतारी वंदन की राशि से वंचित हो रही अनेको महिलाएं, आधार अपडेट, बैंक खाता, डीबीटी अपडेट, उसके बाद भी नहीं पहुंच रही राशि, कोई जिम्मेदार नहीं जवाब देने वाला, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री के प्रभार वाले शक्ति जिले में है ऐसी स्थिति, योजना के आरंभ में पहुंची राशि, किंतु अब बंद हो गई है राशि आना

महतारी वंदन की राशि से वंचित हो रही अनेको महिलाएं, आधार अपडेट, बैंक खाता, डीबीटी अपडेट, उसके बाद भी नहीं पहुंच रही राशि, कोई जिम्मेदार नहीं जवाब देने वाला, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री के प्रभार वाले शक्ति जिले में है ऐसी स्थिति, योजना के आरंभ में पहुंची राशि, किंतु अब बंद हो गई है राशि आना kshititech
शक्ति जिले में अनेकों महिलाओं को नहीं मिल पा रही महतारी वंदन की राशि

महतारी वंदन की राशि से वंचित हो रही महिलाएं, आधार अपडेट, बैंक खाता, डीबीटी अपडेट, उसके बाद भी नहीं पहुंच रही राशि, कोई जिम्मेदार नहीं जवाब देने वाला

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में साल 2023 में महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000/-रुपये की महतारी वंदन की राशि देने की घोषणा कर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में काबिज हो गई तथा सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप तत्काल सत्ता संभालते ही पूरे प्रदेश में महिलाओं को ₹1000/-रुपये प्रति महिला महतारी वंदन की राशि के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में देना चालू भी कर दिया किंतु इस महतारी वंदन की राशि देने के कुछ महीनो बाद से ही अचानक से अनेको महिलाओं के खाते में राशि आना बंद हो गई, तथा महिलाओं ने जब पता किया कि राशि क्यों नहीं आ रही है तो पता चला कि उनके बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उनके खाते में डीबीटी नहीं है, तब महिलाओं ने इस सूचना के आधार पर तत्काल अपने बैंक खातों को जो की पूर्व में अपडेट थे, किंतु फिर से उन्हें अपडेट करवाया, फिर से आधार से लिंक करवाया, फिर से बैंक खाते में डीबीटी करवाया, किंतु विडंबना यह है कि सब कुछ करवाने के बाद भी आज तक उनके खाते में राशि नहीं आ रही है, अनेकों महीने बीत चुके हैं,महिलाएं चक्कर काट रही हैं, की राशि क्यों नहीं मिल रही है, किंतु जवाब देने वाला कोई नहीं है, जब महिलाएं बैंक में अपने खाते को चेक करवाने पहुंचती है, तो पता चलता है उनका खाता डीबीटी भी है,एवं आधार से लिंक भी है,तथा जब अपने वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाती हैं,तो वहां उपस्थित आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिए गए एक ऐप पर संबंधित महिला के महतारी वंदन की राशि के स्टेटस की जानकारी लेती हैं, तो उसमें फिर से यही बताया जाता है कि आपको प्रेषित की गई राशि वापस चली गई है, आप अपना आधार एवं डीबीटी अपडेट करवाये, तो आखिरकार ऐसी महिला हितग्राही अपने आधार एवं डीबीटी को कितनी बार अपडेट करवाएंगे, इस पर सवालिया निशान लग गया है, किंतु महिला बाल विकास विभाग एवं छत्तीसगढ़ की सरकार को चाहिए कि प्रत्येक शहरों में ऐसी समस्या आने वाली हितग्राहियों के लिए एक अलग से परामर्श केंद्र की व्यवस्था कर उनकी दिक्कतों को दूर करें, अन्यथा महिलाएं महतारी वंदन की राशि से वंचित हो जाएंगी, वहीं दूसरी ओर महिला हिट कराइयों को यह भी बताया जाता है कि आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तब महिलाएं आधार केंद्र में जाकर अपने आधार को भी अपडेट करवा चुकी हैं, किंतु इसके बावजूद तकनीकी रूप से जो समस्याएं आ रही हैं, उन समस्याओं के निराकरण की दिशा में संबंधित विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में जिन महिलाओं का नाम प्रारंभिक चरण में इस योजना के तहत चुना गया था, किंतु अब उन्हें आगे राशि नहीं मिलेगी,जिससे महिलाओं में चिंता है, तथा महिलाओं का कहना है कि आखिरकार सरकार एवं शासन इस दिशा में क्यों पहल नहीं कर रही है, तथा शक्ति जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ही छत्तीसगढ़ शासन में महिला एवं बाल विकास मंत्री है, तथा इस विभाग के माध्यम से ही प्रदेश भर की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, तथा संबंधित मंत्री के प्रभार वाले जिले में ही अनेकों महिलाओं को इस समस्या से गुजरना पड़ रहा है,आखिरकार प्रभारी मंत्री जी इस दिशा में ध्यान क्यों नहीं देती

Back to top button