छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

सिवनी में मनी अनोखी दिवाली–शहीद हुए भारत रक्षकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने प्रज्वलित किए 351 दीपक, गांव के पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान, मां दुर्गा जन कल्याण समिति एवं रक्तदाता क्रांति समूह ने किया था आयोजन

<em>सिवनी में मनी अनोखी दिवाली--शहीद हुए भारत रक्षकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने प्रज्वलित किए 351 दीपक</em>, गांव के पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान, मां दुर्गा जन कल्याण समिति एवं रक्तदाता क्रांति समूह ने किया था आयोजन kshititech
सिवनी चांपा में दीपावली का पर्व अमर शहीदों के नाम
<em>सिवनी में मनी अनोखी दिवाली--शहीद हुए भारत रक्षकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने प्रज्वलित किए 351 दीपक</em>, गांव के पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान, मां दुर्गा जन कल्याण समिति एवं रक्तदाता क्रांति समूह ने किया था आयोजन kshititech
सिवनी चांपा में दीपावली का पर्व अमर शहीदों के नाम

सिवनी में मनी अनोखी दिवाली–शहीद हुए भारत रक्षकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने प्रज्वलित किए 351 दीपक

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-मां दुर्गा जन कल्याण समिति सिवनी एवं रक्तदाता क्रांति समूह के संयुक्त आयोजन में देश के बाह्य एवं आंतरिक सीमा की सुरक्षा में लगे हुए भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों को नमन करने के उद्देश्य से ग्राम सिवनी के हृदय स्थल बाजार चौक में विराजित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में दीपों के माध्यम से अमर शहीदों को नमन लिखकर 351 दीपक प्रज्वलित किया गया । मां दुर्गा मंदिर के प्रधानाचार्य भगवती पंडित अशोक तिवारी जी ने वीरगति को प्राप्त हुए भारत रक्षक शहीदों की आत्मा शांति के लिए मां जगत जननी से प्रार्थना कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया ।इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में प्रज्ज्वलित रक्षा दीप से शहीदों के नाम उपस्थित लोगों द्वारा एक-एक दीप प्रज्वलित किया गया, भारत माता की जय ,अमर शहीदों को नमन की जय घोष से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजित हो उठा। ग्राम सिवनी के पूर्व सैनिक जितेंद्र राठौर जी को श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमति लखेकुमारी चंद्र कुमार राठौर ,अशोक तिवारी ,जितेंद्र राठौर ,महेश राठौर ,रिंकू अग्रवाल , सोमेश राज पवार , प्रकाश राठौर , रूपेश अग्रवाल, सोनाली राठौर , गणेश देवांगन , हिमांशु देवांगन , ताराचंद राठौर ,रामगोपाल राठौर , जमुना राठौर , गुलशन राठौर ,मुकेश देवांगन , लगन देवांगन , फुलेश देवांगन , पायल राठौर आदि का विशेष सहयोग रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button