*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में सावन की रील बनाओ, 10000/-रुपये का इनाम पाओ, जिला प्रशासन ने प्रारंभ किया अभियान, 31 जुलाई तक किसानों का होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आकस्मिक मृत्यु पर प्रकरण स्वीकृत,शक्ति जिले में 25 जुलाई को होगा सघन वृक्षारोपण

शक्ति जिले में सावन की रील बनाओ, 10000/-रुपये का इनाम पाओ, जिला प्रशासन ने प्रारंभ किया अभियान, 31 जुलाई तक किसानों का होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आकस्मिक मृत्यु पर प्रकरण स्वीकृत,शक्ति जिले में 25 जुलाई को होगा सघन वृक्षारोपण kshititech
शक्ति कलेक्टर अमृत विकास टोपनो
शक्ति जिले में सावन की रील बनाओ, 10000/-रुपये का इनाम पाओ, जिला प्रशासन ने प्रारंभ किया अभियान, 31 जुलाई तक किसानों का होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आकस्मिक मृत्यु पर प्रकरण स्वीकृत,शक्ति जिले में 25 जुलाई को होगा सघन वृक्षारोपण kshititech
शक्ति जिले में सावन की रील बनाने संबंधित जानकारी
शक्ति जिले में सावन की रील बनाओ, 10000/-रुपये का इनाम पाओ, जिला प्रशासन ने प्रारंभ किया अभियान, 31 जुलाई तक किसानों का होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आकस्मिक मृत्यु पर प्रकरण स्वीकृत,शक्ति जिले में 25 जुलाई को होगा सघन वृक्षारोपण kshititech
31 जुलाई तक होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

शक्ति जिले में रील बनाओ, 10000/-रुपये का इनाम पाओ, जिला प्रशासन ने प्रारंभ किया अभियान, 31 जुलाई तक किसानों का होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आकस्मिक मृत्यु पर प्रकरण स्वीकृत,शक्ति जिले में 25 जुलाई को होगा सघन वृक्षारोपण

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सक्ती जिले में जिला प्रशासन द्वारा सावन का महीना में रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका थीम सेलिब्रेट द मानसून मैजिक ऑफ सक्ती रखा गया है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार रील जमा करने की तिथि 14 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। परिणाम की घोषणा 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) के दिन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 2500 रुपए रखा गया है। साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 लाइक पार करने वाली हर रील पर इनाम मिलेगा। 1000 से ज़्यादा लाइक पर, प्रति लाइक एक रुपए का इनाम मिलेगा (उदाहरण के लिए 1500 लाइक आने पर 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा)।सावन रील प्रतियोगिता के लिए सुझाए गए स्थान तुर्री धाम – मानसून की हवा में भक्ति में डूब जाएँ, दमाऊ धारा – झरनों की सुंदरता को कैद करें, चंद्रपुर (चंद्रहासिनी मंदिर) – सावन के दौरान आध्यात्मिक भव्यता का प्रदर्शन पर आधारित है। इन तीनों स्थानों का रील बनाकर प्रतिभागी रील प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। यह 15 जुलाई 2025 से 15 अगस्त 2025 के समयावधि तक चलेगा। नियम एवं शर्त सहित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय सक्ती से सम्पर्क किया जा सकता हैसुझाए गए तीनों स्थान को दर्शाते हुए एक इंस्टाग्राम रील (अधिकतम 90 सेकंड) का बनाएं, जिसे अपने अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें। हैशटैग #SaavanInSakti का इस्तेमाल करें,@saktidist व @ceozpsakti को टैग करें, रील्स 15 जुलाई और 15 अगस्त 2025 के बीच पोस्ट की जानी चाहिए। प्रतिभागी कई रील्स सबमिट कर सकते हैं, लेकिन केवल एक ही पुरस्कार के लिए पात्र होंगे।प्राप्त जानकारी अनुसार सबसे ज़्यादा लाइक वाली रील विजेता मानी जाएगी। लाइक की गिनती 14 अगस्त 2025, रात 11:59 बजे तक की जाएगी

खरीफ 2025 सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक

सक्ती-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2025 हेतु राज्य शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। खरीफ फसलों के लिये बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 नियत की गई है। जिले के लिये खरीफ मौसम में धान सिंचित व असिंचित, मक्का, उड़द और मूंगफली फसल को अधिसूचित किया गया है। धान एवं मक्का फसल के लिये ग्राम को इकाई क्षेत्र लिया गया है तथा उड़द और मूंगफली फसल के राजस्व निरीक्षक मण्डल क्षेत्र को इकाई माना गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी, अऋणी, भूधारक कृषक, बटाईदार व वनप‌ट्टाधारी कृषक ले सकते है। जिला सक्ती में फसल बीमा के लिए बीमा कम्पनी बजाज जनरल इन्शोरेंस कम्पनी लिमिटेड को अनुबंध किया गया है। कलेक्टर के द्वारा सभी पात्र कृषकों को फसल बीमा का लाभ लेने के लिये अपील की गई है। बीमांकित राशि धान सिंचित के लिये 24000 रू. रूपये तथा धान असिंचित के लिये 17200 रू. प्रति एकड है तथा कृषकों के लिये प्रीमियम राशि 2 प्रतिशत् है। धान सिंचित के लिये 480 रू. प्रति एकड तथा धान असिंचित के लिये 344 रू. प्रति एकड़ प्रीमियम राशि जमा करना होगा। इसी प्रकार मक्का फसल के लिए 14400 रू., उड़द के लिए 8800 रू. और मूंगफली के लिए 16800 रू. प्रति एकड़ बीमांकित राशि निर्धारित की गई है तथा प्रीमियम राशि मक्का के लिए 288 रू., उड़द के लिए 176 रू. और मूंगफली के लिए 336 रू. प्रति एकड़ जमा करना होगा। उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा, जलप्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि आदि की स्थिति में फसल बीमा किसानों के लिए बेहतर विकल्प होता है। इस वर्ष मौसम को देखते हुए सभी किसानों को फसल बीमा अवश्य ही कराना चाहिए ताकि जोखिम की स्थिति में आर्थिक क्षति न होने पाये। गत वर्ष 2024 खरीफ फसल में कुल 21538 कृषकों के द्वारा बीमा कराया गया था। जिसमें कुल 302 कृषकों को फसल क्षति की स्थिति में कुल 21,21,189 रूपये का दावा भुगतान किया गया है। इस वर्ष भी बीमा के लिये किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सेवा सहकारी समिति या बैंक से सीधा सम्पर्क कर सकते है। अऋणी किसान आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पर्ची, बी-1 तथा पी-2 फसल विवरण के साथ अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर / संबंधित बैंक में फसल बीमा करा सकते हैं।

आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

सक्ती-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील छपोरा अंतर्गत ग्राम बासिन निवासी मृतक स्व. श्री राजकुमार मनहर का डेम के पानी में डुबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती गुरबारी मनहर पति स्व.श्री राजकुमार मनहर को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों के अधीन प्रदान की गई है।

सक्ती जिले में 25 जुलाई को वृहद पौधरोपण अभियान का होगा आयोजन,कलेक्टर ने सभी जिलेवासियों से वृहद पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील

सक्ती-कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा सक्ती जिले को हरा भरा बनाने के लिए बरसात के मौसम में वन विभाग, उद्यान विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत 25 जुलाई 2025 को जिले के सक्ती, डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर सभी विकासखण्ड में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा इस वृहद पौधरोपण अभियान में जिले के सभी लोगों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, जनप्रतिनिधियों सहित सभी वर्ग के लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने और ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की गई है। कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

शक्ति जिले में सावन की रील बनाओ, 10000/-रुपये का इनाम पाओ, जिला प्रशासन ने प्रारंभ किया अभियान, 31 जुलाई तक किसानों का होगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आकस्मिक मृत्यु पर प्रकरण स्वीकृत,शक्ति जिले में 25 जुलाई को होगा सघन वृक्षारोपण kshititech
शक्ति जिले में सावन की रील बनाने संबंधित जानकारी
Back to top button