महतो सुधारेंगे शक्ति शहर सहित जिले की यातायात व्यवस्था, एसपी अंकिता के निर्देश पर बैंकों एवं सरकारी दफ्तरों के प्रमुखों के साथ बैठक की यातायात प्रभारी महतो ने, आए दिन शहर की सड़कों पर लगता है बढ़ा जाम, शहर में चला यातायात जागरूकता अभियान, दबंग यातायात प्रभारी की करी है पुलिस मुखिया ने नियुक्ति,महतो ने कहा-सड़कों पर वाहन खड़ा न करने दी जा रही समझाइश,बाद में की जाएगी चालानी कारवाई
महतो सुधारेंगे शक्ति शहर सहित जिले की यातायात व्यवस्था, एसपी अंकिता के निर्देश पर बैंकों एवं सरकारी दफ्तरों के प्रमुखों के साथ बैठक की यातायात प्रभारी महतो ने, आए दिन शहर की सड़कों पर लगता है बढ़ा जाम, शहर में चला यातायात जागरूकता अभियान, दबंग यातायात प्रभारी की करी है पुलिस मुखिया ने नियुक्ति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के प्रमुख मार्गो में आए दिन यातायात व्यवस्था जवाब देने लगती है, शहर में जहां अनेकों स्थानों पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, तो वहीं पुलिस प्रशासन भी अपने आप को असहाय महसूस करने लगता है, किंतु इस समस्या के निराकरण के लिए शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने एक पहल करते हुए जिले में दबंग यातायात प्रभारी की नियुक्ति कर इस कार्य को गति देने की पहल की है,तथा शक्ति थाना प्रभारी के रूप में जिस अधिकारी ने यहां काम किया वे यहां की समस्या को अच्छी तरह से महसूस कर चुके हैं एवं अब ये जिले के यातायात प्रभारी के रूप में इस समस्या के निराकरण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे
*पुलिस अधीक्षक सक्ती *सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर नगर में यातायात व्यवस्था बनाने एवं यातायात नियम पालन करने जागरूकता अभियान दिनांक 17.02.2024 को पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो एवं यातायात स्टॉफ सक्ती द्वारा शहर के सभी बैंक के प्रबंधक, बैंको में लगे गार्ड एवं आम नागरिकों को बैंक के सामने वाहनों को व्यवस्थित रखने समझाईश देते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने कहा गया है, तथा यातायात प्रभारी कमल किशोर महतो ने बताया की वाहनों को रोड में न खड़ा करे,तीन सवारी वाहन न चलाये, शराब सेवन करके वाहन न चलाये, हेलमेट पहनकर वाहन चलाये,मोबाइल का उपयोग करते वाहन न चलाये, नियंत्रित गति से वाहन चलाये, यातायात प्रभारी ने बताया कि इस जागरूकता अभियान के दौरान यातायात मित्र बनाया गया, जिन्हे बताया गया कि सडक दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने एवं इसकी सूचना तत्काल पुलिस, 108 वाहन को देने यातायात नियमों को पालन कर सहयोग करने अपील किया गया,सक्ती पुलिस, समर्पण सेवा सुरक्षा*