



महंत का मुंबई प्रवास- मुंबई के राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, 15 जून को मुंबई के जिओ कन्वेंशन सेंटर में प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय सम्मेलन
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- महाराष्ट्र प्रदेश के मुंबई शहर में 15 जून से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉ चरणदास महंत शामिल हुए, इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश से भी काफी संख्या में विधायक इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे, तो वही देश भर से लगभग 2800 विधायक इस तीन दिवसीय सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं, एवं यह सम्मेलन 17 जून तक चलेगा
तथा इस सम्मेलन में विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायकों की भूमिका एवं कार्य व्यवहार जैसे 40 विषयों पर मंथन कर उन्हें जानकारी दी जाएगी एवं प्रथम दिवस 15 जून को इस राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमारी,शिवराज पाटील प्रमुख रूप से मार्गदर्शन के लिए मौजूद थे, तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी इस अवसर पर अपने उद्बोधन में देशभर के विभिन्न राज्यों से पधारे विधानसभा अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे सभी एक साथ आकर राष्ट्र के विकास में सहभागी बने एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत ने अपने मुंबई प्रवास के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पधारे विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायकों से भी मुलाकात की साथ ही विभिन्न विषयों पर भी चर्चाएं की मुंबई पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष महंत का भी जोरदार स्वागत किया गया, उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने दी है





