*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

महंत जी की सहृदयता- अपने कार्यकर्ता का हाल-चाल जानने रायपुर के अस्पताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष महंत,सक्ती के साधेश्वर गबेल का चल रहा है उपचार, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी हरीश परसाई भी रहे मौजूद

महंत जी की सहृदयता- अपने कार्यकर्ता का हाल-चाल जानने रायपुर के अस्पताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष महंत,सक्ती के साधेश्वर गबेल का चल रहा है उपचार, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा एवं जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी हरीश परसाई भी रहे मौजूद kshititech
रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष महंत जी

अपने कार्यकर्ता का हाल-चाल जानने रायपुर के अस्पताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष महंत,साधेश्वर गबेल का चल रहा है उपचार

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती शक्ति जिले के किसान कांग्रेस नेता साधेश्वर कुमार गबेल का हाल चाल जानने पहुंचे,महंत जी अमेरिका के 15 दिवसीय प्रवास से लौटे एवम उसके बाद नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉक्टर चरण दास महंत जी ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है,शक्ति जिले के किसान कांग्रेस नेता साधेशवर कुमार गबेल जो 13 अगस्त से रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती है,उनका ब्लड लेड लेबल 14% बढ़ जाने असहनीय पेट दर्द से पीड़ित है, क्षेत्रीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉक्टर चरण दास महंत ने राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉक्टर संदीप पांडे को अच्छे से उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए,डॉक्टर महंत छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के अनुभवी कद्दावर बड़े नेता होते हुए भी अपने क्षेत्र के छोटे से कार्यकर्ता का भी ख्याल रखते हैं,ये उनकी महानता है इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, प्रदेश महामंत्री गुरमुख सिंह होरा, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोरबा हरीश परसाई भी उपस्थित थे,इसके पहले श्री गबेल जी सुयश हॉस्पिटल रायपुर, प्रथम हॉस्पिटल अपोलो बिलासपुर,एआई जी हॉस्पिटल हैदराबाद में भी उपचार करवा चुके हैं

Back to top button