*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

चंद्रपुर में 27 सितंबर को होगी मां महानदी चित्रोत्पला गंगा महाआरती, श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय होंगी मुख्य अतिथि, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन सहित प्रशासन ने करी सभी श्रद्धालु भक्त जनों से शामिल होने की अपील

चंद्रपुर में 27 सितंबर को होगी मां महानदी चित्रोत्पला गंगा महाआरती, श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय होंगी मुख्य अतिथि, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन सहित प्रशासन ने करी सभी श्रद्धालु भक्त जनों से शामिल होने की अपील kshititech
मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर
चंद्रपुर में 27 सितंबर को होगी मां महानदी चित्रोत्पला गंगा महाआरती, श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय होंगी मुख्य अतिथि, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन सहित प्रशासन ने करी सभी श्रद्धालु भक्त जनों से शामिल होने की अपील kshititech
चंद्रपुर में 27 सितंबर को होगी मां महानदी चित्रोत्पला गंगा महाआरती, श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय होंगी मुख्य अतिथि, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन सहित प्रशासन ने करी सभी श्रद्धालु भक्त जनों से शामिल होने की अपील kshititech
27 सितंबर को होने वाली महा आरती कार्यक्रम का आमंत्रण आप सभी श्रद्धालु भक्त जनों के लिए

चंद्रपुर में 27 सितंबर को होगी मां महानदी चित्रोत्पला गंगा महाआरती, श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय होंगी मुख्य अतिथि

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले की प्रसिद्ध आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की पावन धारा में 27 सितंबर दिन- शनिवार को शाम 6:00 बजे से माँ महानदी चित्रोत्पला गंगा महा आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय होगी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन सहित नगर पंचायत प्रशासन एवं शहर वासी जुटे हुए हैं,वहीं इस कार्यक्रम में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, परम पूज्य साध्वी प्रज्ञा भारती दीदी जी एवं श्रीमती रूपा सिंहदेव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, चंद्रपुर में 27 सितंबर को आयोजित इस महा आरती कार्यक्रम को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है, तो वहीं चंद्रपुर की महानदी के तट पर होने वाली यह मां महा आरती धार्मिक दृष्टिकोण से काफी मायने रखती है, एवं नवरात्रि की पावन बेला पर इस महा आरती के कार्यक्रम से पूर्व जहां अतिथि गण मां चंद्रहासिनी देवी के दरबार में भी मत्था टेककर पूजा अर्चना करेंगे, वहीं शहर वासियों ने भी जिले एवं प्रदेश के श्रद्धालु भक्तजनों को इस कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button