लेटर पॉलिटिक्स–नोबेल की पाती महंत के नाम, जाने नोबेल ने क्या कहा, क्या लिख अपनी पाती में
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया कुरवाई की खबर
शक्ति- अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री, एनसीपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट नोबेल कुमार वर्मा ने शक्ति के विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को एक पत्र प्रेषित कर कहा है कि शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 17 से सिनगन्सरा रोड जाने वाले रेलवे फाटक पर आए दिन फाटक बंद होने के कारण लोगों को कड़ी धूप तथा बारिश के समय गिरते बारिश में ही खड़े होकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है, आम जनमानुष के धुप एवं बारिश से बचाव हेतु सक्ती वार्ड क्र. 17 पर स्थित रेल्वे समपार के निकट शेड निर्माण करवाने की कृपा करें
पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा के पत्र जो कि विधानसभा अध्यक्ष महंत को लिखा गया है उसके अनुसार मालखरौदा मार्ग पर सक्ती के वार्ड क्र. 17 पर स्थित रेल्वे समपार से एक दिन में अप-डऊन दोनों को मिलाकर लगभग 120 ट्रेनें आती जाती हैं, एक ट्रेन के आने पर रेल्वे समपार को कम से कम 6 मिन्टों के लिए बंद किया जाता हैं,जिसके कारण रेल्वे समपार प्रति दिन 24 घंटों में 12 घंटे से भी अधिक बंदरहता हैं | कभी-कभी एक साथ तीन या चार ट्रेनें एक के बाद एक गुजरती हैं, जिसके कारण रेल्वे समपार 30 मिनट तक भी बंद रहता हैं,इससे आम जनमानुष जिसमें छोटे बच्चे, महिलाए एवं वृध हैं उनको मई-जून की चिलचिलाती गर्मी एवं जुलाई-अगस्त की मुसलाधार बारिश में समपार के सामने ठहरने में बहुत परेशानी होती हैं,आपसे निवेदन हैं कि राजधानी रायपुर के ट्राफिक सिगनलों में जिस प्रकार शेड निर्माण कराया गया हैं, उसी तरह सक्ति मालखरौदा मार्ग पर स्थित सक्ती समपार पर शेड निर्माण करवाने की कृपा करें | आपसे निवेदन हैं की आमजन के हित के लिए भविष्य में यदि संभव हो तो छोटे वाहनों के आने जाने हेतु जिस प्रकार चांपा में अंडर ब्रिज का निर्माण कराया गया हैं उसी तरह सक्ती – मालखरौदा मार्ग पर स्थित सक्ती समपार पर अंडर ब्रिज निर्माण करनें का कष्ट करें, पूर्व मंत्री ने अपने पत्र की प्रति भी विधानसभा अध्यक्ष महंत के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी प्रेषित की है
ज्ञात हो कि शक्ति शहर के रेलवे स्टेशन का समपार रेलवे फाटक आम जनता के लिए सिरदर्द बना हुआ है, यह फाटक जहां मिनट- मिनट में बंद हो जाता है, तो वही लोग परेशान देखे जाते हैं तथा कई वर्षों से इस फाटक के बगल में अंडरग्राउंड ब्रिज की मांग की जा रही है, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों, भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न संस्थाओं ने भी कई बार मांग की है, किंतु सक्तिशहर का यह दुर्भाग्य है कि यहां के रेलयात्री अपनी अनदेखी के कारण परेशान हैं