शक्ति में हुई बड़ी चोरी पर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत,जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा ने भी अधिकारियों के साथ लिया घटनास्थल का मुआयना, एसपी अंकिता ने कहा मामले में पुलिस करेगी पूरी मेहनत, लगभग 76 लाख चोरी की लिखी गई रिपोर्ट- सूत्र




शक्ति में हुई बड़ी चोरी पर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत,जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा ने भी अधिकारियों के साथ लिया घटनास्थल का मुआयना, एसपी अंकिता ने कहा मामले में पुलिस करेगी पूरी मेहनत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश गोयल एवं पवन गोयल के निवास पर बीती रात्रि जिस तरह से अज्ञात चोरों ने चोरी (डकैती) की घटना को अंजाम दिया है, उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत 13 अप्रैल की दोपहर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तथा उन्होंने पीड़ित परिवार के पवन गोयल से मिलकर पूरी चोरी की स्थिति की जानकारी ली साथ ही नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि वे इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे, तथा इस दौरान मौके पर उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा से भी उन्होंने भी चर्चा की तथा चोरी के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं
वहीं शक्ति में हुई चोरी की इस बड़ी घटना पर प्रार्थी पवन कुमार गोयल एवं प्रकाश गोयल ने पुलिस थाना शक्ति में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है, तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लगभग 76 लाख रुपए चोरी की रिपोर्ट लिखी है, जिसमें लगभग 100 तोला सोना, 10 लख रुपए नगद एवं चांदी के जेवरात शामिल है, तथा शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा भी अपने मातहत पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा उन्होंने एक-एक पॉइंट का मुआयना करते हुए लगभग 3 किलोमीटर तक मकान के पीछे वाले हिस्से में स्वयं पैदल चलकर पूरी मॉनिटरिंग की तथा उन्होंने हर एक बिंदु पर पुलिस अधिकारियों को नोट करवाते हुए इस पर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, तथा इस दौरान आईपीएस अंकिता शर्मा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति मनीष कुंवर एवं शक्ति थानाटीआई विवेक शर्मा भी मौजूद थे, साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस का डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी शक्ति पहुंचे हैं एवं 14 अप्रैल को फिंगर स्पेशलिस्ट को भी बुलाया गया है, वहीं बताया जा रहा है कि चोरों ने पीछे के दरवाजे से होल करके अंदर की चिटकनी को खुला तथा वे अंदर प्रवेश कर गए वहीं सुबह से ही पीड़ित परिवार से मिलने लोग पहुंच रहे हैं एवं चोरों ने लगभग 40- 50 बड़े पत्थर मकान के पीछे रखे हुए थे तथा एक बड़ा ईंट भी वे अपने साथ अंदर तक ले आए थे,घटना को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगर मकान मालिक से उनका आमना सामना होता तो कहीं ना कहीं यह घटना डकैती की शक्ल ले लेती एवं इसे भले ही चोरी कहा जा रहा है किंतु यह डकैती से कम नहीं है, तथा पुलिस द्वारा की गई जांच में यह भी पता चला है की बेरी मंदिर के पास बनाफर वकील के घर के भी सीसी कैमरे का तार चोरों ने काटा है एवं उसी पिछवाड़े से वे खेतों- खेत होते हुए पवन गोयल के पिछवाड़े में पहुंचे हैं वही शक्ति पुलिस के लिए भी पूरा मामला एक प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है
क्योंकि लोगों का मानना है की शक्ति शहर में एवं शक्ति थाने में चोरी की इतनी बड़ी घटना की रिपोर्ट आज तक लिखी नहीं गई है, तथा इससे पूर्व सूत्रों के अनुसार यह होता रहा है कि किसी के घर में चोरी 10 लाख की होती थी, किंतु पुलिस उसे दो-तीन लाख का मामला बनाकर की इतिश्री कर लेती थी,किंतु शक्ति जिले में आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपना पदभार ग्रहण करते ही पहली प्रेस वार्ता में इस बात को लेकर जोर दिया था कि कोई भी व्यक्ति जिसके यहां चोरी की घटना होती है उसकी चोरी की पूरी रिपोर्ट पुलिस लिखेगी, अगर पुलिस नहीं लिखती है तो वे मुझे बताएं मैं संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई करूंगी तथा पहली बार इतनी बड़ी घटना हुई है
वही जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है वहां से आसपास के सभी क्षेत्रों में निरंतर चोरी हो रही है, पवन गोयल के बगल में स्थित शिव ऑटो पार्ट्स में तीन बार चूड़ी की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, पवन गोयल के घर के सामने जय दुर्गा टायर में लाखों रुपए के टायरों की विगत सालों में निरंतर तीन- चार चोरी की बड़ी घटनाएं हुई है, वही पवन गोयल के मकान के 200- 300 मीटर की दूरी पर बाराद्वार रोड में ही कपूर चंद्र अग्रवाल की दुकान में भी अनेकों बार चोरों ने ताला तोड़ा है, तो वहीं पेट्रोल पंप के बगल में विगत दिनों चोरों ने निर्मल ज्वेलर्स में लाखों रुपए की चोरी की थी, साथ ही पेट्रोल पंप के सामने भी विगत सालों में चोरों ने एक शिक्षक दंपति के घर घुसकर लाखों रुपए की नगद एवं गहने जेवरात की चोरी की थी किंतु यह बात तो स्पष्ट है कि इन चोरों का आज तक पता नहीं चला है, एवं पीड़ित परिवार पुलिस से गुहार लगाकर थक जाते हैं किंतु चोरी करने वाले कौन थे इसका आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है,वहीं शहर के बंधवा तालाब के सामने स्थित श्रद्धा इलेक्ट्रिकल्स में 11 अप्रैल की सुबह हुई चोरी के मामले में भी यह बात सामने आई है कि पीड़ित दुकानदार द्वारा थाने में सूचना देने के बावजूद 13 अप्रैल को समाचार लिखे जाने तक उनकी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी गई है, जबकि पीड़ित परिवार ने सीसी कैमरे के सारे रिकॉर्ड एवं दुकान के गल्ले से नगद रकम चोरी की पूरी जानकारी मौके पर उपस्थित उप निरीक्षक जी एस राजपूत को दी थी, आखिरकार शक्ति पुलिस चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर क्या बताना चाहती है, यह तो समझ से परे है, किंतु यह बात भी स्पष्ट है की शक्ति शहर में चोरी की घटनाओं से शहर वासी काफी दहशत में है, एवं पुलिस प्रशासन को कहीं ना कहीं अपने सूत्रों को मजबूत करना होगा जो ऐसी घटनाओं के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंच सके वरना पुलिस केवल लाख दावे करती रह जाएगी एवं नागरिक इसका शिकार होते रहेंगे


