*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

स्व.ब्रह्मानंद अग्रवाल जी का पगड़ी रस्म कार्यक्रम 25 अक्टूबर को रायपुर में, बालाजी रोडवेज, साधना एक्सप्रेस एवं बालाजी प्रॉपर्टीज के संचालक राजेश अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल के पूज्य पिता थे ब्रह्मानंद अग्रवाल जी

स्व.ब्रह्मानंद अग्रवाल जी का पगड़ी रस्म कार्यक्रम 25 अक्टूबर को रायपुर में, बालाजी रोडवेज, साधना एक्सप्रेस एवं बालाजी प्रॉपर्टीज के संचालक राजेश अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल के पूज्य पिता थे ब्रह्मानंद अग्रवाल जी kshititech
श्री ब्रह्मानंद अग्रवाल जी रायपुर के पगड़ी रस्म कार्यक्रम की सूचना

स्व.ब्रह्मानंद अग्रवाल जी का पगड़ी रस्म कार्यक्रम 25 अक्टूबर को रायपुर में, बालाजी रोडवेज, साधना एक्सप्रेस एवं बालाजी प्रॉपर्टीज के संचालक राजेश अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल के पूज्य पिता थे स्वर्गीय ब्रह्मानंद अग्रवाल जी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- रायपुर शहर की प्रतिष्ठित फर्म बालाजी रोडवेज, साधना एक्सप्रेस एवं बालाजी प्रॉपर्टीज के संचालक कृष्ण कुमार अग्रवाल के ज्येष्ठ भ्राता तथा राजेश अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल के पूज्य पिता श्री ब्रह्मानंद अग्रवाल जी का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 13 अक्टूबर 2025 दिन- सोमवार को हो गया था, जिनका गंगा प्रसाद एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक- 25 अक्टूबर 2025 दिन -शनिवार को अग्रसेन भवन उदया सोसाइटी टाटीबंध रायपुर में शाम 4:00 होगा, श्री ब्रह्मानंद अग्रवाल जी के निधन पर अग्रवाल समाज सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिकज़ व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुख्य करते हुए अपने श्रद्धांजलि अर्पित की है,वे समाज सेवी तथा धार्मिक प्रवृत्ति के प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button