कुलभूषण नए राष्ट्रीय अध्यक्ष- अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए इंदौर मध्य प्रदेश के कुलभूषण मित्तल, पंचकूला हरियाणा में संपन्न राष्ट्रीय बैठक में हुआ निर्णय, कुलभूषण मित्तल ने कहा- संगठन को मजबूत करने प्रत्येक अग्रवाल परिवारों से जोड़ेंगे समाज बंधुओ को,तीसरी बार राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिली सूरत के राजेश भारूका को




अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए इंदौर मध्य प्रदेश के कुलभूषण मित्तल, पंचकूला हरियाणा में संपन्न राष्ट्रीय बैठक में हुआ निर्णय, कुलभूषण मित्तल ने कहा- संगठन को मजबूत करने प्रत्येक अग्रवाल परिवारों से जोड़ेंगे समाज बंधुओ को,तीसरी बार राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिली सूरत के राजेश भारूका को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पंचकूला हरियाणा में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी इंदौर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी कुलभुषण मित्तल को सौंपी गई, इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल दिल्ली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार गुप्ता दिल्ली प्रमुख रूप से उपस्थित थे तथा सर्वसम्मति से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने जानकारी दी ल,जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारी,सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुलभूषण मित्तल को अपना नया अध्यक्ष चुना, कुलभूषण मित्तल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कहा है कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व को एवं प्रदेश तथा स्थानीय स्तर की सभी इकाइयों को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे तथा अग्रवाल समाज का प्रत्येक परिवार का व्यक्ति संगठन की मुख्य धारा से जुड़कर कार्य करें,इस दिशा में भी कार्य योजना बनाएंगे, ज्ञात हो की कुलभूषण मित्तल पूर्व में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन सहित देश के विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय रूप से अहम जिम्मेदारियी का निर्वहन कर चुके हैं, तथा वह एक सक्रिय समाजसेवी के रूप में पूरे देश भर में जाने जाते हैं
तीसरी बार राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सूरत गुजरात के राजेश भारूका को मिली जिम्मेदारी
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सूरत गुजरात के राजेश भरूका को तीसरी बार उनकी सक्रियता एवं कर्मठता को देखते हुए तीसरी बार उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया है,राजेश भारूका ने भी राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में वे कार्य करेंगे तथा सभी वरिष्ठ जनों के सहयोग से अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेंगे
संगठन की हरियाणा प्रदेश इकाई के आतिथ्य में आयोजित थी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
देश की 5 करोड़ अग्रवालों की प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग एवं अग्रमठ सृजन विकास उत्सव राष्ट्रीय चेयरमेन श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचकुला हरियाणा में सम्पन्न हुई।कार्यकारिणी की इस बैठक में अग्र समाज के विकास और भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इसके साथ ही संगठन द्वारा पंचकूला हरियाणा में 500 करोड़ की लागत से बनने वाले अग्रमठ की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। देश भर के विभिन्न राज्यों से आए समाज प्रतिनिधियों ने सर्व सहमति से पंचकूला में 65 बीघा भूमि पर अग्रमठ बनाने के प्रस्ताव को पारित किया गया।इस आयोजन में परम पूज्य स्वामी स्वरूपा नन्दजी,रायपुर से सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल,राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री आर एन गुप्ता, श्री रमेश गर्ग,राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश भारूका, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ रामबाबू सिंघल,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कुलभूषण मित्तल,श्री अजय बनारसीदास गुप्ता,श्री रमाकांत खेतान,श्री विजय गर्ग,हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश गर्ग,राष्ट्रीय पदाधिकारी,विभिन्न प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष,राजनीतिक प्रतिनिधि,उद्योगपति सहित देश के सभी प्रांतों से अग्रवाल संगठन के हजारों की संख्या में पदाधिकारी शामिल उपस्थित रहे।गुजरात प्रदेश से राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका,प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारुका,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक टिबरेवाल,सह मंत्री सचिन सिंगला,महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल,सौराष्ट्र प्रभारी सीमा अग्रवाल उपस्थित रहे



