नहीं रहे सकती के प्रतिष्ठित व्यापारी कलेक्शन हाउस के संचालक खेराजमल आठवानी, 26 अक्टूबर को हुआ निधन, 28 अक्टूबर को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा पगड़ी रसम कार्यक्रम, लोगों ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम संस्कार यात्रा में भारी संख्या में व्यापारी बंधु सहित गणमान्य नागरिक रहे मौजूद




नहीं रहे सकती के प्रतिष्ठित व्यापारी कलेक्शन हाउस के संचालक खेराजमल आठवानी, 26 अक्टूबर को हुआ निधन, 28 अक्टूबर को शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा पगड़ी रसम कार्यक्रम, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-सक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 12 नवधा चौक के प्रतिष्ठित कलेक्शन हाउस के संचालक खेराजमल आठवानी का 26 अक्टूबर 2023 दिन- गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार भी दिनांक- 26 अक्टूबर की देर शाम स्थानीय मुक्तिधाम शक्ति में किया गया, अंतिम संस्कार यात्रा में सैकड़ो की संख्या में उनके परिवार जन तथा शहर के व्यापारी बंधु एवं गामान्य नागरिक मौजूद रहे थे, खेराजमल आठवानी के निधन पर जहां लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है, तो वहीं खेराजमल आठवानी शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी तथा लोगों के बीच काफी मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यवहार के लिए जाने जाते थे एवं वे सिद्धार्थ आठवानी के पूज्य पिता थे,खेराजमल आठवानी का पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी- 28 अक्टूबर 2023 दिन- शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से स्थानीय सामुदायिक भवन गौरव पथ मार्ग शक्ति में होगा,खेराजमल अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए