*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जांजगीर सांसद की सक्रियता- केंद्रीय कानून मंत्री से मिली जांजगीर की सांसद कमलेश जांगड़े, सांसद जी ने कहा- केंद्रीय नोटरी के लिए पोर्टल को पुनः खोला जाए, केंद्रीय नोटरी के पद पर अधिवक्ताओं की होगी नियुक्तियां

जांजगीर सांसद की सक्रियता- केंद्रीय कानून मंत्री से मिली जांजगीर की सांसद कमलेश जांगड़े, सांसद जी ने कहा- केंद्रीय नोटरी के लिए पोर्टल को पुनः खोला जाए, केंद्रीय नोटरी के पद पर अधिवक्ताओं की होगी नियुक्तियां kshititech
केंद्रीय कानून मंत्री से मुलाकात करती सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े

केंद्रीय कानून मंत्री से मिली जांजगीर की सांसद कमलेश जांगड़े, सांसद जी ने कहा- केंद्रीय नोटरी के लिए पोर्टल को पुनः खोला जाए, केंद्रीय नोटरी के पद पर अधिवक्ताओं की होगी नियुक्तियां

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अर्जुन राम मेघवाल विधि एवं न्याय (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय राज्य मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें बताया कि वर्ष 2021 में केन्द्रीय नोटरी पद के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गए थे। मेरे लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा के जिला सक्ती एवं जांजगीर चांपा के काफी अधिवक्ताओं ने आवेदन किया था, साथ ही ऑनलाईन आवेदन के लिए कम समय सीमा होने के कारण जिला- सक्ती एवं जांजगीर चांपा के अभी भी काफी अधिवक्ता आवेदन कर नही पाए है। जिससे उन्हे केन्द्रीय नोटरी के लिए ऑनलाईन साक्षात्कार की प्रक्रिया में सहभाग नही कर पाए है। जिन लोगों ने आवेदन किया था उनका भी अभी तक ऑनलाईन साक्षात्कार नही हो सका है।अतः आपसे विशेष आग्रह है कि, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा के जिला सक्ती एवं जांजगीर चांपा के अधिवक्ताओं को केन्द्रीय नोटरी के पद हेतु आवेदन करने के लिए ऑनलाईन पोर्टल को एक सप्ताह के लिए खोला जाए जिससे केन्द्रीय नोटरी के लिए अधिक से अधिक लोग सहभाग कर सकें

Back to top button