छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अवैध कच्ची महुआ शराब को लेकर जैजैपुर पुलिस की हुई फिर कार्रवाई,SP के निर्देशन में पुलिस अमला अवैध शराब पकड़ने सजग,TI ललित चंद्रा की पदस्थापना के बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन के मोड़ में, क्षेत्र में जोरों से चलता है अवैध महुआ शराब का कारोबार

अवैध कच्ची महुआ शराब को लेकर जैजैपुर पुलिस की हुई फिर कार्रवाई,SP के निर्देशन में पुलिस अमला अवैध शराब पकड़ने सजग,TI ललित चंद्रा की पदस्थापना के बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन के मोड़ में, क्षेत्र में जोरों से चलता है अवैध महुआ शराब का कारोबार kshititech
जैजैपुर पुलिस की अवैध कच्ची महुआ शराब रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई

अवैध कच्ची महुआ शराब को लेकर जैजैपुर पुलिस की हुई फिर कार्रवाई,SP के निर्देशन में पुलिस अमला अवैध शराब पकड़ने सजग,TI ललित चंद्रा की पदस्थापना के बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन के मोड़ में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही दिनाक 22 मार्च म3 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम परिवहन की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये है, के परिपालन में 22 मार्च को मुखबिर सूचना पर ग्राम गाड़ामोर में मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर शराब रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी छत्तेश लहरे पिता रामायण प्रसाद लहरे उम्र 38 साल सकिन गाड़ामोर थाना जैजैपुर के कब्जे से गवाहों के समक्ष 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600/– रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के निर्देशन में सहा. उप निरी. ताम्रकार, प्र. आर. शंकर सिंह राज , आर. अरुण चंद्रा, दिनेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button