

शक्ति विकासखंड के रगजा पारा के शासकीय प्राथमिक शाला में हुआ न्योता भोज का आयोजन, बच्चों को टाइ, बेल्ट सहित मिष्ठान का हुआ वितरण BEO के.पी राठौर के निर्देशन में चल रहे शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखंडों की शासकीय प्राथमिक शालाओं में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने विभिन्न प्रकार के माध्यमों से कार्य किया जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में नवगठित शक्ति जिले के शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला रगजा पारा में भी शिक्षा अधिकारियों के निर्देश पर न्योता भोज का आयोजन किया गया, न्यौता भोज में बच्चो को टाई बेल्ट और मिठाई वितरित की गई
शास प्राथमिक शाला रगजा पारा में शिक्षिका प्रिया दुबे के द्वारा अपने शाला के बच्चों को न्यौता भोजन कराया गया, साथ ही बच्चों को टाई बेल्ट पेन मीठा चाकलेट और फल वितरण किया गया, इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिलहरण सिदार, जनप्रतिनिधि एवम विद्यालय के प्रधान पाठक जगदीश सिदार एवम सहयोगी शिक्षिका रीता राज उपस्थित रहे, ज्ञात हो की शक्ति विकासखंड में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केपी राठौर के दिशा निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शालाओं में स्कूल शिक्षा विभाग की मंशानुरूप शिक्षा की जागरूकता हेतु विद्यालय परिवार विभिन्न कार्यक्रम चल रहा है, तथा इस कार्यक्रम से जहां बच्चों में भी उत्साह है, तो बच्चों के अभिभावकों का भी कहना है कि शिक्षा विभाग के इस प्रयास से निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति आएगी