भागलपुर के नवगछिया की अग्रकुल गौरव बिटिया सृष्टि चिरानिया को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने दी बधाई, NITजमशेदपुर से सफलता अर्जित कर देश के सर्वोच्च संस्थान में सेवाएं देंगी सृष्टि, इंजीनियर की मेधावी बिटिया है सृष्टि, 1.23 करोड़ के सालाना पैकेज पर सेवाएं देंगी सृष्टि
भागलपुर के नवगछिया की अग्रकुल गौरव बिटिया सृष्टि चिरानिया को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने दी बधाई, NITजमशेदपुर से सफलता अर्जित कर देश के सर्वोच्च संस्थान में सेवाएं देंगी सृष्टि, इंजीनियर की मेधावी बिटिया है सृष्टि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- अग्रकुल की लाडली बिटिया NIT जमशेदपुर की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अब तक का सर्वाधिक 01.23 करोड़ का पैकेज मिला है,संस्थान के इतिहास में किसी कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा बिहार के भागलपुर के नवगछिया की रहने वालीलाडली बिटिया सृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रूब्रिक के बेंगलूरू ब्रांच ने 1.23 करोड़ के सालाना पैकेज का ऑफर दिया है, सृष्टि बिहार के भागलपुर की नवगछिया की रहने वाली है,उसने बाल भारती विद्यालय नवगछिया से 10 वीं की है, जबकि कोटा से 12 वीं की है. पिता गोपाल चिरानिया सफल व्यवसायी और माता श्रीमती ममता चिरानिया गृहिणी हैं.अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल सहित सभी पदाधिकारी सदस्यों ने सृष्टि चिरानिया की इस सफलता पर उनके पूरे बड़ा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है
साथ ही अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा है कि यह अग्रवाल समाज के लिए एक गौरव की बात है कि समाज की बिटिया देश की सर्वोच्च कंपनी में एक अच्छे सालाना पैकेज पर अपनी सेवाएं देगी तथा यह बिटिया आगे भी निरंतर और अधिक प्रगति के पथ पर अग्रसर हो, ऐसी हम सभी कामना करते हैं,एवम आपने अपने परिवार के साथ साथ समस्त अग्रवाल समाज का नाम रौशन किया है
बिहार की इंजीनियर बेटी को अमेरिकी कंपनी से मिला 1.23 करोड़ का जॉब ऑफर, खुशी से झूम उठा परिवार
बिहार का भागलपुर जिले के नवगछिया की रहने वाली श्रृष्टि चिरानिया ने अपने जिले भागलपुर को ही नहीं बल्कि बिहार राज्य का नाम रौशन किया है भागलपुर जिले के नवगछिया की रहने वाली श्रृष्टि चिरानिया ने अमेरिका की एक कंपनी ने 1.23 करोड़ का जॉब ऑफर किया है वर्तमान में सृष्टि जमशेदपुर में एनआईटी केंपस में प्लेसमेंट के दौरान उन्होंने उपलब्धि प्राप्त की है,गोपाल कुमार चिरानिया, श्रृष्टि के पिता है, बिहार की बेटी को अमेरिकी कंपनी की ओर से जबरदस्त ऑफर आया है.भागलपुर के नवगछिया की रहने वाली श्रृष्टि चिरानिया को जमशेदपुर NIT में कैंपस सलेक्शन मिला है. इस बार ये कैंपस इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि बिहार की बेटी को बंपर सैलरी ऑफर की गई है. सालाना 1.23 करोड़ रुपए का भारी भरकर वेतन श्रृष्टि चिरानिया को मिलेगा,1.23 करोड़ का पैकेज : एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट के पैकेज को सुन परिवार वालों के बीच में खुशियों का माहौल है. ईटीवी भारत की टीम जब उनके घर पहुंची तो श्रृष्टि के पिता खुशी के मारे बोल भी नहीं पा रहे थे, श्रृष्टि चिरानिया के पिता ने बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी बेटी नवगछिया के बाल भारती स्कूल से पढ़ी थी. मैट्रिक भी बाल भारती इंग्लिश मीडियम से किया, उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए कोटा चली गईं. जहां उसका एनआईटी जमशेदपुर में सिलेक्शन हो गया. फिर आज वहीं से उसका कैंपस सलेक्शन हुआ,’मेरी तीन बेटियां हैं और एक लड़का है. मुझे तीनों ही बेटी पर गर्व है, यह सबसे छोटी बेटी है. सृष्टि की तीनों बहनें सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अपनी बहनों से प्रेरणा लेकर शुरू से ही पढ़ने में रुचि रखने वाली श्रृष्टि हमेशा से अच्छे मार्क्स से एग्जाम में पास हुई है. मैट्रिक में श्रृष्टि चिरानिया जिला टॉपर भी थी. शुरू से ही पढ़ाई में रुचि देखा हमने भी कभी से रोक-टोक नहीं किया. अंत में एनआईटी जमशेदपुर से इसने अपनी पढ़ाई शुरू की,पढ़ाई में शुरू से तेज थीं श्रृष्टि : श्रृष्टि चिरानिया के पिता की मानें तो श्रृष्टि अपने सभी भाई बहनों से पढ़ाई में तेज थी. अपने तीनों बहनों में सबसे छोटी श्रृष्टि का पढ़ाई में मन भी अधिक लगता था. घरेलू सपोर्ट भी उन्हें अच्छा मिला था. वो अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं, वहीं श्रृष्टि के भाई अभी कोलकाता में पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी तीन अन्य बहन भी हैं जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
रुब्रिक कंपनी ज्वाइन कर चुकी हैं श्रृष्टि : आपको बता दें कि श्रृष्टि बेंगलुरु में हाल ही में 3 महीने से रुब्रिक में सेवा दे रही थीं.सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रृष्टि ने तीन महीने पहले ही बेंगलुरु में रुब्रिक कंपनी को ज्वाइन कर लिया था, तब से वह बेंगलुरु में ही रह रही थीं. इससे पहले वह जनवरी माह में इंटर्न के तौर पर बेंगलुरु में रुब्रिक कंपनी को ज्वाइन किया था. श्रृष्टि ने गूगल में भी इंटर्नशिप किया हुआ है. वर्ष 2023 में अगस्त महीने में श्रृष्टि इंटर्नशिप करने गूगल के ऑफिस भी पहुंची थीं, जहां पर बेंगलुरु में रहकर श्रृष्टि ने गूगल में इंटर्नशिप किया था,94 फीसदी छात्रों को मिला प्लेसमेंट : इस साल एनआईटी जमशेदपुर में रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है. इसमें करीब 94% छात्रों का प्लेसमेंट मिला है. अन्य छात्रों के साथ श्रृष्टि चिरानिया ने अमेरिकी कंपनी रूबिक ने श्रृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ रुपए का पैकेज के साथ लॉक किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की कंपनी अटलिन ने संस्थान के अन्य विद्यार्थियों को 82 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर कैंपस के लिए चयनित किया,इन कंपनियों ने किया कैंपस सिलेक्शन: कैंपस सिलेक्शन के दौरान 70 छात्रों को 20 लाख रुपए से अधिक, वहीं 37 छात्रों को 30 लाख और 11 छात्रों को 50 लाख रुपए से अधिक का पैकेज ऑफर किया गया. इसमें सराहनीय औसत वेतन 12.63 लाख रुपए प्रति वर्ष है. इसमें ओरेकल, एटीएम, सैमसंग, टाटा स्टील फ्लिपकार्ट, क्वालकॉम समेत कई अन्य कंपनी ने कैंपस सिलेक्शन में भाग लिया, जिसमें कि आदित्य बिरला ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी परिवार, वेदांत आदि शामिल थे