*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में कृषि विभाग की छापामार,कारवाई,खाद की कमी एवं कीटनाशक दवा दुकानों में अनियमितता की शिकायतों पर कलेक्टर के निर्देशन एवं उपसंचालक कृषि के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों ने करी कारवाई, शक्ति जिला प्रशासन का सख्त निर्देश- निजी उर्वरक विक्रेताओ द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

शक्ति जिले में कृषि विभाग की छापामार,कारवाई,खाद की कमी एवं कीटनाशक दवा दुकानों में अनियमितता की शिकायतों पर कलेक्टर के निर्देशन एवं उपसंचालक कृषि के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों ने करी कारवाई, शक्ति जिला प्रशासन का सख्त निर्देश- निजी उर्वरक विक्रेताओ द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई kshititech
शक्ति जिले के डभरा ब्लॉक की कीटनाशक दवा दुकानों में विभागीय निरीक्षण

शक्ति जिले में कृषि विभाग की छापामार,कारवाई,खाद की कमी एवं कीटनाशक दवा दुकानों में अनियमितता की शिकायतों पर कलेक्टर के निर्देशन एवं उपसंचालक कृषि के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों ने करी कारवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले का कृषि विभाग लगातार किसानों को शासन की मंशा अनुरूप बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा समय पर खाद एवं बीज दिलाने हेतु कार्य कर रहा है, एवं विभाग को जहां समय-समय पर जिले में कीटनाशक दवा दुकानों में अनियमित्तताओ संबंधी शिकायतें मिलती हैं,तब विभाग के अधिकारी तत्परता के साथ कार्रवाई करते हैं,इसी श्रृंखला में शक्ति जिले के कलेक्टर आईएएस अमृत विकास टोपनो के निर्देशन में उप संचालक कृषि सक्ती के मार्गदर्शन मे विकासखण्ड डभरा के निजी उर्वरक विक्रेता मेसर्स मदनलाल अग्रवाल डभरा, मे. चंद्रा कृषि केंद्र बरभांठा, मे. प्रिंस कृषि केंद्र साराडीह, मे. कोमल प्रसाद जायसवाल साराडीह और मे. रमेश कृषि सेवा केन्द्र साराडीह का औचक निरीक्षण किया गया।औचक निरीक्षण मे मे. कोमल प्रसाद जायसवाल में 30 बोरी डी.ए.पी. का स्टॉक रजिस्टर में इंद्राज नहीं होना पाया गया, जो कि उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) (नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 35 (1) (a) का उल्लंघन है, जिसके कारण 30 बोरी डी ए पी को विक्रय प्रतिबंध किया गया।औचक निरीक्षण मे तहसीलदार डभरा श्री संजय मिंज, उर्वरक निरीक्षक सह SADO श्री राजेन्द्र पटेल,नायब तहसीलदार श्री आशीष पटेल, RI श्री अरुण कुर्रे एवं
श्रीमति ममता चौहानRAEO श्री बोधराम शांते और करुणेश जगत पटवारी श्री लाल बहादुर सिदार, श्री सत्येंद्र भारद्वाज और श्री लोकेश पटेल उपस्थित थे,इसी अनुक्रम में दिनांक 27.08.2025 को मे. श्री हनुमान ट्रेडिंग क. सपोस, मे. श्री राधे कृषि केन्द्र मिरौनी, और CG FPO pvt Ltd फरसवानी और मे. नमन ट्रेडर्स सुखदा का निरीक्षण किया गया।

Back to top button