शतरंज के मास्टर- संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने मारी बाजी, बेहतर प्रदर्शन कर चयनित हुए सभी विद्यार्थी, विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई, शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एवं कल्चरल एक्टिविटी में भी अनुनय कॉन्वेंट ने बनाई है अपनी एक अलग पहचान, बच्चों की सफलता पर डायरेक्टर योगेश साहू ने कहा- बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा विद्यालय




संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने मारी बाजी, बेहतर प्रदर्शन कर चयनित हुए सभी विद्यार्थी, विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थी जहां अपनी प्रतिभा से बोर्ड की परीक्षाओं में स्टेट की मेरिट सूची में भी स्थान बना रहे हैं,तो वहीं विद्यार्थी खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजनों में भी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस शहर की पहचान को स्थापित कर रहे हैं, कुछ इसी तरह से संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिला जब अनुनय कान्वेंट स्कूल शक्ति के पांच विद्यार्थी एक साथ अपनी प्रतिभाओं के चलते चयनित हुए, जिला मुख्यालय शक्ति के विकासखंड डभरा में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्राएं पलक कश्यप पिता भूषण कुमार तथा गीत साहू पिता सुरेश कुमार साहू शतरंज के जूनियर वर्ग 14 वर्ष के बालिका वर्ग में चयनित हुई है. साथ ही छात्राएं सीनियर वर्ग 19 वर्ष में ख़ुशी साहू पिता दिनेश कुमार साहू पिया पटेल पिता सुरेंद्र प्रसाद पटेल बालिका वर्ग में चयनित हुई है। बालक वर्ग में पीताम्बर साहू पिता टीका राम साहू का भी चयन हुआ है ये सभी विद्यार्थी आने वाले दिनों में मुंगेली में आयोजित जोन लेबल संभाग स्तरीय की प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे तथा शक्ति जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल संचालक योगेश कुमार साहू प्राचार्य किरण श्रीवास मधु लता सोनी शैलेंद्र डेंसिल पुष्पेन्द्र राठौर मुरलीधर देवांगन ममता देवांगन सुष्मिता कैवर्त एकता पटेल एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को चयनित होने पर बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए हैं।

