स्पोर्ट्स के क्षेत्र में शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चे लहरा रहे परचम- स्टेट, नेशनल लेवल पर कर चुके हैं विद्यालय को गौरवन्नित, अंडर- 17 टेनिस बॉल कंपटीशन में हुआ छात्राओं का चयन,विद्यालय के 39 विद्यार्थी हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित, विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
स्पोर्ट्स के क्षेत्र में शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चे लहरा रहे परचम- स्टेट, नेशनल लेवल पर कर चुके हैं विद्यालय को गौरवन्नित, अंडर- 17 टेनिस बॉल कंपटीशन में हुआ छात्राओं का चयन,विद्यालय के 39 विद्यार्थी हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित, विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के कंचनपुर में स्थित CBSE वाले जिंदल वर्ल्ड स्कूल ने जहां शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है, तो वहीं इस विद्यालय के बच्चों ने खेलकूद के क्षेत्र में भी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति से पूरे शहर का भी नाम रोशन किया है, तथा इस विद्यालय के बच्चे खेलकूद विभिन्न क्षेत्रों में जहां निरंतर सफलता हासिल कर रहे हैं, तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी यह विद्यालय पूरे शक्ति जिले में एक सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में अपनी पहचान बना पाया है, जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति की कक्षा 9 वी की छात्रा श्रद्धा बनाफर, आयुशी सोनी एवम दियांशी यादव का चयन अंडर 17 छत्तीसगढ़ टेनिस बाल क्रिकेट टीम में हुआ ह, ये तीनो अन्य 11 खिलाड़ियों के साथ गुजरात मे होने वाले प्रतियोगिता के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे,17 साल से कम उम्र की लड़कियों की टीम बनाने के लिए भिलाई में ट्रायल हुआ था, ट्रायल में 40 खिलाड़ियों में से 14 का चयन हुआ,14 में तीन जिंदल स्कूल के बच्चो का चयन हुआ,राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता गुजरात के अहमदाबाद में होगी, प्राचार्य ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों एवं स्टाफ की सराहना की
ओलंपियाड परीक्षा में विद्यालय के 39 बच्चों ने हासिल किया गोल्ड मेडल
सक्ति- हमिंग बर्ड ग्रुप द्वारा ओलंपियाड परीक्षा में इस वर्ष जिंदल वर्ल्ड स्कूल के लगभग 39 विद्यार्थियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया । परीक्षा पिछले सत्र में आयोजित की गई थी । गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी है गर्व अग्रवाल, पहलाज मन्नाडे, वेदिका राठौड़, ओजस अग्रवाल, मानस सिदार, स्वास्तिक गवेल, भृगु चंद्रा, अदिती अग्रवाल, सैय्यद अरहान, इप्सा अग्रवाल, चार्वी अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल, मारुति नंदन, कीर्ति अग्रवाल, काव्या अग्रवाल , श्रेष्ठा अग्रवाल, स्वधा बनाफर, 3राशि देवांगन, राघव अग्रवाल, आरवी शर्मा, पलक पटेल, प्राची अग्रवाल, पुरनव पटेल, सिल्वर मेडल पाने वाले विद्यार्थी है – ऋषभ सराफ, विहा अग्रवाल, मोहनीश राठौड़, अगम भारद्वाज, अरनव अग्रवाल, विधि अग्रवाल, संस्कार सराफ, केशव अग्रवाल, ब्रॉन्ज मेडल पाने वाले विद्यार्थी है – अंकित अग्रवाल, शिवांश चंद्रा, मोहनीश राठौड़, शिवन्या जयसवाल, चिन्मय, रियांश अग्रवाल, मधुरिमा गवेल, आयुष्मान अग्रवाल, स्कूल के प्रिंसिपल वेंकट , डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल और रवि अग्रवाल छात्रों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं, उन्होंने सभी की प्रशंसा की और उन्हें कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए कहा
शिक्षा के क्षेत्र में जिंदल वर्ल्ड स्कूल ने प्रदेश में बनाई अपनी एक अलग पहचान
शक्ति- शक्ति शहर के जिंदल वर्ल्ड स्कूल ने विगत सालों से अपनी स्थापना के बाद से अपनी बेहतर शिक्षा व्यवस्था एवं सक्रियता के चलते पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है, यह विद्यालय आज शक्ति शहर का एक सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई विद्यालय के रूप में अपनी पहचान रखता है, तथा विद्यालय के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल के मार्गदर्शन में जहां विद्यालय प्रबंधन वर्ष भर बच्चों को सक्रिय रूप से शिक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करवा रहा है, तो यही इस विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार सभी शैक्षणिक गतिविधियों का भी परिपालन किया जा रहा है