डिस्ट्रिक्ट साइंस कांपटीशन में शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के छात्र चिरायु ने हासिल किया प्रथम स्थान, विद्यालय परिवार ने दी बधाई, 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित था कार्यक्रम, जिले के विभिन्न स्कूलों ने करी भागीदारी




डिस्ट्रिक्ट साइंस कांपटीशन में शक्ति के अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के छात्र चिरायु ने हासिल किया प्रथम स्थान, विद्यालय परिवार ने दी बधाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-नगर के प्रतिष्ठित संस्थान अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं छात्र चिरायु गवेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है,विज्ञान एवं संचार प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में देशभर में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के तहत जिला शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इस आयोजन में छात्र चिरायु ग्वेल विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम रहा तथा हेमंत निषाद क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय तथा रुद्र प्रताप निषाद क्विज प्रतियोगिता में ही तृतीय स्थान में रहे. इनके साथ-साथ भाग लेने वाले विद्यार्थियों में इंग्लिश क्वीज में तथा ड्राइंग में कृष्णा पटेल,देवांशी यादव, हिमानी सिंह, स्नेहा अग्रवाल, चांद गबेल , भावना बरेठ. कृतिका चंद्रा ,परिणीति कास्यकार, नेहा साहू मॉडल प्रतियोगिता में एवं चाहत पटेल शुभम राठौर, लोक अग्रवाल अहमद एवं विश्व प्रताप, ओजस सिंह , अंश एवं लिसा राठौर आंचल वर्मा ,भूमिका राठौर , नविता उपाध्याय , भूमिका जैन अवनी शर्मा, पिया जायसवाल विद्यार्थियों ने भाग लिया. सहयोगी शिक्षक के रूप में कुमकुम सोनी, मयंक साहू, भगवती साहू ,सूरज कुमार अनामिका केसर एवं मोनिका पटेल का योगदान रहा. संस्था प्रमुख योगेश साहू , ममता पटेल किरण श्रीवास, अजय कुमार निखिल साहू, सीमा पटेल, उमानंद पटेल , मधुलता सोनी आदि सभी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है एवं ऐसे ही सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपना ज्ञान बढ़ाते रहने के लिए के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

