छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति के बुधवारी बाजार में मारवाड़ी समाज के होलीका दहन को लेकर हुई पूजा अर्चना,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथुरिया के नेतृत्व में 24 मार्च को होलिका माता की होगी पूजा अर्चना, शहर के अग्रसेन चौक में माता मणि स्थल एवं हटरी चौक में गोबर के कंडो से मित्र क्लब द्वारा इको फ्रेंडली होलिका दहन कार्यक्रम, राजू देवकरण भी जुटे हैं तैयारीयो में

शक्ति के बुधवारी बाजार में मारवाड़ी समाज के होलीका दहन को लेकर हुई पूजा अर्चना,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथुरिया के नेतृत्व में 24 मार्च को होलिका माता की होगी पूजा अर्चना, शहर के अग्रसेन चौक में माता मणि स्थल एवं हटरी चौक में गोबर के कंडो से मित्र क्लब द्वारा इको फ्रेंडली होलिका दहन कार्यक्रम, राजू देवकरण भी जुटे हैं तैयारीयो में Console Corptech
शक्ति के बुधवारी बाजार में सुंदर कथूरिया के नेतृत्व में होलिका दहन स्थापना के लिए पूजा अर्चना कार्यक्रम
शक्ति के बुधवारी बाजार में मारवाड़ी समाज के होलीका दहन को लेकर हुई पूजा अर्चना,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथुरिया के नेतृत्व में 24 मार्च को होलिका माता की होगी पूजा अर्चना, शहर के अग्रसेन चौक में माता मणि स्थल एवं हटरी चौक में गोबर के कंडो से मित्र क्लब द्वारा इको फ्रेंडली होलिका दहन कार्यक्रम, राजू देवकरण भी जुटे हैं तैयारीयो में Console Corptech
शक्ति के बुधवारी बाजार में सुंदर कथूरिया के नेतृत्व में होलिका दहन स्थापना के लिए पूजा अर्चना कार्यक्रम
शक्ति के बुधवारी बाजार में मारवाड़ी समाज के होलीका दहन को लेकर हुई पूजा अर्चना,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथुरिया के नेतृत्व में 24 मार्च को होलिका माता की होगी पूजा अर्चना, शहर के अग्रसेन चौक में माता मणि स्थल एवं हटरी चौक में गोबर के कंडो से मित्र क्लब द्वारा इको फ्रेंडली होलिका दहन कार्यक्रम, राजू देवकरण भी जुटे हैं तैयारीयो में Console Corptech
होलिका दहन स्थल पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र द्वारा करवाई गई साफ सफाई

शक्ति के बुधवारी बाजार में मारवाड़ी समाज के होलीका दहन को लेकर हुई पूजा अर्चना,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथुरिया के नेतृत्व में 24 मार्च को होलिका माता की होगी पूजा अर्चना, शहर के अग्रसेन चौक में माता मणि स्थल एवं हटरी चौक में  गोबर के कंडो से इको फ्रेंडली होगा होलिका दहन कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में विगत कई दशकों से निरंतर मारवाड़ी समाज द्वारा होलिका पर्व पर होने वाले होलिका दहन कार्यक्रम को लेकर 23 मार्च को मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथूरिया के नेतृत्व में जहां विधिवत्त पूजा अर्चना कर होलिका दहन स्थल को साफ सफाई करवा वहां पूजा अर्चना करवाई गई, तथा वार्ड क्रमांक-06 की पार्षद श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र ने भी धार्मिक आस्थाओं को देखते हुए होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से पूरे परिसर को साफ सफाई करवाया तो वहीं होलिका दहन कार्यक्रम को लेकर मोहल्ले वासियों के सहयोग से वहां होलिका माता की स्थापना की जाएगी तथा 24 मार्च की सुबह से ही मारवाड़ी समाज की महिलाएं इस होलिका दहन स्थल पर होलिका माता एवं भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना करती हैं, एवं ढेर शाम शास्त्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न होता है, एवं शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में होने वाले इस होलिका दहन कार्यक्रम को लेकर सभी मोहल्ले वासी अपना सहयोग प्रदान करते हैं

ज्ञात हो की 24 मार्च को होलिका दहन का कार्यक्रम शक्ति शहर के हटरी चौक में एवं अग्रसेन चौक स्थित मातामणि स्थल पर भी आयोजित किया जाता है, तथा माता मणि स्थल पर रात्रि समय होलिका दहन से पूर्व मोहल्ले वासियों के सहयोग से मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता राजू अग्रवाल देवकरण द्वारा भी आगंतुक मोहल्ले वासियों के सम्मान में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था जन सहयोग से की जाती है, तथा इस कार्यक्रम में भी सभी मोहल्ले वासी अपना सहयोग प्रदान करते हैं, वही शक्ति शहर के हटरी चौक में मित्र क्लब द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोबर के कंडो से होलिका दहन की तैयारी की गई है, एवं इको फ्रेंडली होलिका दहन के रूप में यह आयोजन किया जा रहा है

शक्ति के बुधवारी बाजार में मारवाड़ी समाज के होलीका दहन को लेकर हुई पूजा अर्चना,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथुरिया के नेतृत्व में 24 मार्च को होलिका माता की होगी पूजा अर्चना, शहर के अग्रसेन चौक में माता मणि स्थल एवं हटरी चौक में गोबर के कंडो से मित्र क्लब द्वारा इको फ्रेंडली होलिका दहन कार्यक्रम, राजू देवकरण भी जुटे हैं तैयारीयो में Console Corptech
शहर के हटरी चौक में गोबर के कांडों से इको फ्रेंडली होली का दहन की तैयारी, मित्र क्लब शक्ति ने किया है होलिका दहन का आयोजन
शक्ति के बुधवारी बाजार में मारवाड़ी समाज के होलीका दहन को लेकर हुई पूजा अर्चना,सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर कथुरिया के नेतृत्व में 24 मार्च को होलिका माता की होगी पूजा अर्चना, शहर के अग्रसेन चौक में माता मणि स्थल एवं हटरी चौक में गोबर के कंडो से मित्र क्लब द्वारा इको फ्रेंडली होलिका दहन कार्यक्रम, राजू देवकरण भी जुटे हैं तैयारीयो में Console Corptech
शहर के हटरी चौक में गोबर के कांडों से इको फ्रेंडली होली का दहन की तैयारी, मित्र क्लब शक्ति ने किया है होलिका दहन का आयोजन

प्रातिक्रिया दे

Back to top button