छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति जिले में ठेकेदार से मारपीट कर पैसा मांगने वाले एवं जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पैसे ना देने पर जान से मारने की दी थी धमकी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से निर्माण एजेंसी को मिली राहत

<em>शक्ति जिले में ठेकेदार से मारपीट कर पैसा मांगने वाले एवं जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे</em>, पैसे ना देने पर जान से मारने की दी थी धमकी, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से निर्माण एजेंसी को मिली राहत Console Corptech
निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

शक्ति जिले में ठेकेदार से मारपीट कर पैसा मांगने वाले एवं जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पैसे ना देने पर जान से मारने की दी थी धमकी

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

शक्ति-शक्ति जिले के हसौद थाने के अंतर्गत जल आवर्धन योजना का काम कर रही बड़ी निर्माण कंपनी से पैसे मांग कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,मामला थाना हसौद के अपराध क्रमांक 110 /2023,जिला सक्ती (छ०ग०) के अंतर्गत धारा 294, 506, 323, 327, 427, 384, 34 भादवि का है,जिसमे ठेकेदार से पैसा मांगकर मारपीट करने वाले आरोपियान गिरफ्तार किये गए है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राहुल तिवारी पिता योगेन्दनाथ तिवारी उम्र 28 साल साकिन परसिया अहिर थाना जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम मिरौनी थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.08. 2023 को ग्राम मिरौनी में श्री हरि इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा० लि० कम्पनी जल आर्वधन नगर पालिका सक्ती अंतर्गत इंटेक वेल में कार्य करने के दौरान आरोपियों द्वारा ठेकेदार तुम्हारा यहां काम करा रहा है पैसा नही देता है प्रार्थी को शराब पीने के लिये पैसा दो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं लोहे का पाईप से मारपीट कर प्रार्थी व आहत को चोट पहुंचाया है और प्रार्थी का मोबाईल पटक कर तोड़ दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे (भा.पु.से),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान आरोपियो 01 त्रिदेवराय पिता राजकुमार उम्र 24 साल 02 किशन रात्रे पिता नीलकण्ठ उम्र 24 साल 03 चन्द्रसेवक महेश पिता चैतराम उम्र 23 साल सभी साकिनान नरियरा थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) का पतासाजी कर आरोपियो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार करने पर आरोपियो को दिनांक 02.08.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर आज दिनांक 03.08.2023 को जे०एम०एफ०सी० न्यायालय जैजैपुर में पेश किया गया उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक कमल कुमार मैरिषा थाना प्रभारी हसौद सउनि नरेन्द्र शुक्ला प्र0आर0 परमानंद घृतलहरे, अश्वनी सिदार, आर० कृष्ण कुमार सिदार, बृजमोहन नेताम, मनोज कोशले, सुरेश बंजारे का विशेष योगदान रहा है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button