आबकारी विभाग मालखरौदा वृत्त के प्रभारी कोमल सिदार की छापामार कारवाई-साढ़े 13 लीटर अवैध महुआ शराब करी जप्त, सुशासन तिहार में ग्रामीणों ने करी थी शिकायत,कोमल के आने की भनक लगते ही भाग खड़े होते हैं अवैध महुआ शराब के कारोबारी


आबकारी विभाग मालखरौदा वृत्त के प्रभारी कोमल सिदार की छापामार कारवाई-साढ़े 13 लीटर अवैध महुआ शराब करी जप्त, सुशासन तिहार में ग्रामीणों ने करी थी शिकायत, कोमल के आने की भनक लगते ही भाग खड़े होते हैं अवैध महुआ शराब के कारोबारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त शिकायत पर आबकारी वृत्त मालखरौदा की बड़ी कार्रवाई हुई है,21 मई को सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत सुलौनी में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम सुलौनी थाना मालखरौदा निवासी संतकुमार खांडे पिता दयाराम के रहवासी मकान की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर मकान के कमरे से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में भरी 90 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक में 150 मि ली भरी कुल मात्रा 13.5 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया,उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत्त जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान, आब मु आर रघुनाथ पैकरा, आर. संजीव भगत,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव,परसराम कहरा ,बसंती चौधरी का सराहनीय योगदान रहा ।