छत्तीसगढ़राजनीतिकरायपुरसक्ती

आईएएस अधिकारी विवेक डाँड़ने दिया इस्तीफा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा पत्र, कहां पद पर कार्य करने के समर्थ नहीं

<em>आईएएस अधिकारी विवेक </em>डाँड़<em>ने दिया इस्तीफा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा पत्र, कहां पद पर कार्य करने के समर्थ नहीं</em> Console Corptech
आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा
<em>आईएएस अधिकारी विवेक </em>डाँड़<em>ने दिया इस्तीफा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा पत्र, कहां पद पर कार्य करने के समर्थ नहीं</em> Console Corptech
छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक दौंड

आईएएस अधिकारी विवेक डाँड़ ने दिया इस्तीफा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा पत्र, कहां पद पर कार्य करने के समर्थ नहीं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश में सत्ता बदलते ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है,तथा जहां भूपेश सरकार में जमे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भाजपा सरकार में अपने आप को कार्य करने में समर्थ नहीं बताते हुए त्यागपत्र दे रहे हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष पद पर काम कर रहे विवेक ढांड ने 5 जनवरी 2024 को अमिताभ जैन, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर को अपना त्यागपत्र प्रेषित किया है,त्यागपत्र का विषय छ.ग. राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र देने विषयक है, एवं विवेक ढांड ने कहा है कि राज्य शासन के आदेश कमांक एफ 7-2/2023/एक/6 दिनांक 03-02-2023 के द्वारा मुझे छ०ग० राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। तद्नुसार इस पद पर मैं कार्यरत हूं,व्यक्तिगत कारणों से मैं इस पद पर अब कार्य करने हेतु समर्थ नहीं हूं। अतः कृपया आज दिनांक 05 जनवरी, 2024 को अपरान्ह से मेरा त्याग-पत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button