हसौद पुलिस की बड़ी सफलता-मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,हसौद टी आई नरेंद्र यादव की सजगता से चोरों को पकड़ने में पुलिस सक्रिय, अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार पेट्रोलियम करती है पुलिस


हसौद पुलिस की बड़ी सफलता-मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पुलिस थाना हसौद ने चोरी किये गए मोटर साइकिल के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार किया गया है,आरोपी:- गजेंद्र सिदार पिता चंडी प्रसाद सिदार उम्र 38 साल साकिन सिरको थाना बसना जिला महासमुंद (छ.ग.) है,जिससे बरामद:- एक नीला रंग के हीरो होंडा पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 एवाई 9802 कीमती: ₹15000/- है,घटना का विवरण: प्रार्थी आकाश रात्रे पिता रामेश्वर रात्रे उम्र 28 साल साकिन देवरघटा जिला सक्ति (छ.ग.) द्वारा दिनांक 12. 08.2025 को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की हसौद के लक्ष्मी पोल्ट्री फार्म मैं मुर्गा काटने का काम करता है की दिनांक 12.08.2025 के सुबह 8:00 बजे मुर्गा दुकान में अपने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 एवाई 9802 में आया था और मोटर साइकिल को बिना लॉक किये मुर्गा दुकान के सामने खड़ी कर चाबी को अपने पास रखकर मुर्गा कटिंग करने का काम कर रहा था कि शाम करीबन 5:00 बजे देखा कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल को चालू करके चोरी कर छपोरा की ओर भागने लगा तब यह अपने साथी सुनील रात्रि के साथ दूसरे मोटर साइकिल में उसका पीछा करते हुए ग्राम अमलीडीह के माहुलदीह मोड़ के पास पड़कर उसका नाम पता पूछ कर चोरी किए गए मोटर साइकिल एवं मोटर साइकिल चोरी करने वाले गजेंद्र सिदार को साथ लेकर थाना आए की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीकृत कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी गजेंद्र सिदार से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया जो अपने कथन में दिनांक 12.08.2025 को मोटर साइकिल चोरी करने की नियत से हसौद आना एवं हसौद पोल्ट्री फार्म के पास में खड़े एक हीरो पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 11 एवाई 9802 को चोरी कर डभरा छपोरा की ओर भागते समय ग्राम अमलीडीह के माहुलडीह के पास वाहन स्वामी और उसके साथी द्वारा पकड़ कर थाना लेकर आना, आरोपी द्वारा चोरी किये गए मोटर साइकिल को पेश करने पर जप्त किया गया है,आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 135/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 13.08.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में,प्रधान आरक्षक नंदूराम साहू, अश्वनी जायसवाल, परमानंद घृतलहरे, आरक्षक घनश्याम पांडे, कमलेश धारिया, नारायण यादव द्वारा किया गया है।