शक्ति कें अग्रसेन चौक में भव्य तिरंगा ध्वज स्थाई रूप से स्थापित करने की मांग की हनुमान सेवा परिवार ने उपमुख्यमंत्री से


शक्ति कें अग्रसेन चौक में भव्य तिरंगा ध्वज स्थाई रूप से स्थापित करने की मांग की हनुमान सेवा परिवार ने उपमुख्यमंत्री से
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 8 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरूण साव के शक्ति आगमन पर श्री हनुमान सेवा परिवार शक्ति के सदस्यों ने शहर के अग्रसेन चौक में भव्य तिरंगा स्थाई रूप से बड़े महानगरों की तरह स्थापित करने की मांग की है, श्री हनुमान सेवा परिवार शक्ति के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को प्रेषित पत्र में कहा कि स्थानीय कचहरी चौक सक्ती में भव्य तिरंगा ध्वज स्थायी रूप से फहराने हेतु समुचित कार्यवाही करे,तथा स्थानीय कचहरी चौक सक्ती जो कि आजादी के पूर्व रियासत काल से ऐतिहासिक चौक रहा है। जिसके चारो ओर प्रारंभ से ही शासकीय दफ्तर अवस्थित है। जिसकी गरिमा को ध्यान में रखते हुए आजादी के अमृत काल के साथ गणतंत्र के अमृत पर्व पर स्थायी रूप से तिरंगाध्वज फहराया जाना राष्ट्रीय गरिमा के अनुकुल होगा।अतः श्रीमान से निवेदन है कि कचहरी चौक सक्ती में राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज स्थायी रूप से फहराने हेतु समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।