*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

चले आएंगे हनुमान जी- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम, दो पीपल के वृक्षो के मध्य स्थित है शक्ति का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर

चले आएंगे हनुमान जी- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम, दो पीपल के वृक्षो के मध्य स्थित है शक्ति का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर kshititech
शक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
चले आएंगे हनुमान जी- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम, दो पीपल के वृक्षो के मध्य स्थित है शक्ति का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर kshititech
शक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
चले आएंगे हनुमान जी- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम, दो पीपल के वृक्षो के मध्य स्थित है शक्ति का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर kshititech
शक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के प्रसिद्ध अग्रसेन चौक स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर शक्ति में आगामी 12 अप्रैल 2025 को श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मंदिर प्रबंधन समिति के मार्गदर्शक पंडित देवी प्रसाद वैष्णव के मार्गदर्शन एवं पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के सानिध्य में मनाया जाएगा,उपरोक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारी चल रही है तो वहीं मंदिर की भी आकर्षक साज- सज्जा,रंग रोगन किया जा रहा है, एवं इस अवसर पर 12 अप्रैल को जहां सुबह 7:30 आरती का कार्यक्रम होगा तो वहीं रात्रि 7:00 बजे भव्य महा आरती विधि विधान के साथ आयोजित होगी

इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तजन भी स्वयं जुटे हुए हैं,तथा इस दिन मंदिर परिसर में रात्रि 7:30 से हनुमान चालीसा पाठ, रात्रि 8:00 बजे से जयनंद कर्ष म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न होगा, पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे इसके लिए ₹300 का शुल्क निर्धारित है, एवं इस अवसर पर बाबा का अलौकिक श्रृंगार भी होगा जिसके लिए ₹700 का सहयोग शुल्क निर्धारित किया गया है, तथा सिंदूराभिषेक का भी कार्यक्रम है जिसके लिए ₹100 का सहयोग शुल्क देकर भक्तजन इसमें अपनी सहभागिता कर सकते हैं

मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान परिवार शक्ति के सभी सदस्य हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं इस दिन पूरे दिन भर भजन,कीर्तन एवं कार्यक्रम होंगे तथा बाबा का भी आकर्षक श्रंगार होगा तो वहीं प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम होगा मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी भक्तजनों को इस अवसर पर सह परिवार उपस्थित होकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है

चले आएंगे हनुमान जी- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम, दो पीपल के वृक्षो के मध्य स्थित है शक्ति का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर kshititech
शक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
चले आएंगे हनुमान जी- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम, दो पीपल के वृक्षो के मध्य स्थित है शक्ति का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर kshititech
शक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
चले आएंगे हनुमान जी- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा धूमधाम से, महा आरती, भजन संध्या, अलौकिक श्रृंगार, ज्योति कलश प्रज्वलन एवं सिंदूराभिषेक सहित दिनभर होंगे कार्यक्रम, दो पीपल के वृक्षो के मध्य स्थित है शक्ति का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर kshititech
शक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम
Back to top button