*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

गुरु की होगी आराधना- शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा 10 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन, देश के विभिन्न राज्यों से शिष्यों का होगा आगमन

गुरु की होगी आराधना- शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा 10 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन, देश के विभिन्न राज्यों से शिष्यों का होगा आगमन kshititech
गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आमंत्रण आप सभी शिष्यों के लिए

शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा 10 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री पराशक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा आगामी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया है,श्री गुरुवे नमः की परंपरा का निर्वहन करते हुए पराशक्ति ज्यौतिष पीठम् के पावन परिसर (सक्ती) में पर गुरु पूर्णिमा अमृत वर्षा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा,ध्यानं मूलं गुरोमूर्ति, पूजा मूलं गुरो पदम्, मन्त्र मूलं गुरो वाक्यं, मोक्ष मूलं गुरो कृपा वन्दे महापुरूष ते चरणारविन्दम् ।।

10 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम महामण्डलेश्वर श्री अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित है

वि.स. 2082 आषाढ़ मासे शुक्ल पक्षे गुरुपूर्णिमा 10 जुलाई 2025, गुरुवार को महा अभिषेक – सुबह 10 बजे से श्री गुरु चरण पादुका पूजन-सुबह 12 बजे से गुरु उपदेशामृत – दोपहर 12.30 बजे से गुरू प्रसाद (भण्डारा) – दोपहर 1 बजे से भरत महाराज जी के सानिध्य में संपन्न होगा

विनयफलं शुश्रूषा गुरुशुश्रूषाफलं श्रुतं ज्ञानम् । ज्ञानस्य फलं विरतिः विरतिफलं चाश्रवनिरोधः ।।बंदऊ गुरु पदुम परागा, सुरुचि सुवास सरस अनुरागा । अमिय मूरियम चूरन चारू, समन सकल भव रूज परिवारू ।।अर्थात गुरु महाराज के चरण कमलों की रज की वंदना करता हूँ, जो सुरूचि (सुन्दर स्वाद) सुगंध तथा अनुराग रूपी रस से पूर्ण है, वह अमर मूज (संजीवनी जड़ी) का सुंदर चूर्ण है जो सम्पूर्ण भव रोगों के परिवार को नाश करने वाला है ।

10 जुलाई को परा शक्ति ज्योतिष पीठम परिवार द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम में आयोजक संस्था ने सभी भक्तजनों, शिष्यों के आगमन को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की हैं, एवं कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के लिए भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है,तो वही गुरु पूर्णिमा दिवस दिनभर विभिन्न धार्मिक आयोजन भी संपन्न होंगे,भक्तगण अधिक जानकारी के लिए आयोजक – पराशक्ति ज्योतिष पीठम् परिवार संपर्क – 9300108901,9691337878 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Back to top button