छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

चाम्पा में दादी जी की बरसेगी कृपा- 10 नवंबर को नारायणी धाम चाम्पा में मनाया जाएगा नारायणी बाई सा जन्मोत्सव कार्यक्रम, 741वे जन्मोत्सव का होगा कार्यक्रम, मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने करी दादी भक्तों से आयोजन में शामिल होने की अपील, सुबह से देर रात तक होंगे दादी जी के उत्सव एवं प्रतिस्पर्धाएं बच्चों के बीच

चाम्पा में दादी जी की बरसेगी कृपा- 10 नवंबर को नारायणी धाम चाम्पा में मनाया जाएगा नारायणी बाई सा जन्मोत्सव कार्यक्रम, 741वे जन्मोत्सव का होगा कार्यक्रम, मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने करी दादी भक्तों से आयोजन में शामिल होने की अपील, सुबह से देर रात तक होंगे दादी जी के उत्सव एवं प्रतिस्पर्धाएं बच्चों के बीच Console Corptech
चाम्पा में 10 नवंबर को होगा दादी जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम
चाम्पा में दादी जी की बरसेगी कृपा- 10 नवंबर को नारायणी धाम चाम्पा में मनाया जाएगा नारायणी बाई सा जन्मोत्सव कार्यक्रम, 741वे जन्मोत्सव का होगा कार्यक्रम, मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने करी दादी भक्तों से आयोजन में शामिल होने की अपील, सुबह से देर रात तक होंगे दादी जी के उत्सव एवं प्रतिस्पर्धाएं बच्चों के बीच Console Corptech
रायपुर में 11 एवं 12 जनवरी 2025 को होगा अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन

10 नवंबर को नारायणी धाम चाम्पा में मनाया जाएगा नारायणी बाई सा जन्मोत्सव कार्यक्रम, 741वे जन्मोत्सव का होगा कार्यक्रम, मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने करी दादी भक्तों से आयोजन में शामिल होने की अपील

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- आगामी 10 नवंबर को चाम्पा के श्री नारायणी धाम रानी सती दादी मंदिर में रानी सती दादी जी के 741 वें जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम एव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र सावी मित्तल ने बताया कि नारायणी बाई सा जन्मोत्सव का आयोजन श्री राणी सती दादीजी मंदिर चाम्पा में होना है,तथा अद्भुत अलौकिक अति सुन्दर
दादी जी का चमत्कारिक मंदिर छत्तीसगढ़ का झुंनझुनूं-धाम है,श्री मित्तल ने बताया कि श्री नारायणी धाम दादी मंदिर मे श्री राणी सती दादीजी लाडो नारायणी बाई सा का 741 वाँ जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
दादीजी के मंदिर परिसर श्री नारायणी धाम मेंदिनाँक 10 नवंबर 2024को है,जिसमे दादी भक्त अपने परिवार,प्रियजन,दोस्तों,रिश्तेदारों के साथ जरूर पहुंचे,एवम 10 नवम्बर को दादीजी के जन्मोत्सव पर

01- दादी जी का श्रृंगार- बारह मंड, श्री हनुमान जी,श्री शिव परिवार सहित सहयोग राशी 1100/-
*02:- दादीजी की पोशाक-बारह मंड, श्री हनुमान जी श्री शिव परिवार सहित सहयोग राशी 11000/-
*03-* दादीजी की भोग थाल-सहयोग राशि 2100/-
सुबह एवम शाम दोनों
04- सवामंणी प्रसाद-सहयोग राशी 5100/-
05- छप्पन भोग प्रसाद-
सहयोग राशी 3100/-
06- जन्मोत्सव केक-सहयोग राशी 1100/- निर्धारित है

मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र सावी मित्तल ने बताया की रानी सती दादी जी की उपरोक्त समस्त सेवाओं में दादी भक्त अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, एवं किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए चाँपा-जाँजगीर में श्रीमती सावी मित्तल-77718-56094,श्रीमती शोभा मित्तल-99074-41429,श्रीमती प्रियंका मोदी-98936-68002 से संपर्क कर सकते हैं

महेंद्र मित्तल ने बताया की दिनाँक 10 नवंबर रविवार 2024 को दुग्ध अभिषेक-समय सुबह 09 बजे तक,02:- मेंहदी उत्सव समय सुबह 10 बजे तक,महामंगल-पाठ-समय दोपहर 02 बजे तक एवम मंगल पाठ वाचक बहन पूनम सुरेका बनमनखी पूर्णिया बिहार होंगी,साथ ही दादीजी के जन्मोत्सव के अवसर पर समय शाम 04:30 बजे से 06 माह तक की बच्चीयो को दादी बनाकर जरूर लाए,दादीजी की आरती-समय शाम 07 बजे से,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता समय रात्री 08 बजे से,10 वर्ष तक के बच्चो के लिए,भव्य जन्मोत्सव,समय रात्री 09 बजेदादी जी के जन्मोत्सव के साथ-साथ 10 नम्बर को जन्म लेने वाली और किसी भी आंवला नवमी को जन्म लिए बच्ची जिनकी उम्र 10 वर्ष तक की है सभी बच्चीयो का जन्मोत्सव दादी के समक्ष मनाया जाएगा,एवम पुरस्कार वितरण-समय 10:30 बजे से, फेन्शीड्रेस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा

Back to top button