छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

ब्लड डोनेशन का महा अभियान- धर्म सेना शक्ति जिला द्वारा 30 जुलाई को नगरदा में होगा विशाल रक्तदान शिविर,रूपेंद्र गबेल ने कहा- रक्तदान के प्रति जन जागरूकता अभियान लाने एक अभिनव प्रयास, रक्तदाताओ का होंगा हेलमेट से सम्मान, शिविर में जुटेंगे सैकड़ो रक्तदाता

ब्लड डोनेशन का महा अभियान- धर्म सेना शक्ति जिला द्वारा 30 जुलाई को नगरदा में होगा विशाल रक्तदान शिविर,रूपेंद्र गबेल ने कहा- रक्तदान के प्रति जन जागरूकता अभियान लाने एक अभिनव प्रयास, रक्तदाताओ का होंगा हेलमेट से सम्मान, शिविर में जुटेंगे सैकड़ो रक्तदाता Console Corptech
30 जुलाई को नगरदा में आयोजित रक्तदान शिविर की जानकारी एक नजर में
ब्लड डोनेशन का महा अभियान- धर्म सेना शक्ति जिला द्वारा 30 जुलाई को नगरदा में होगा विशाल रक्तदान शिविर,रूपेंद्र गबेल ने कहा- रक्तदान के प्रति जन जागरूकता अभियान लाने एक अभिनव प्रयास, रक्तदाताओ का होंगा हेलमेट से सम्मान, शिविर में जुटेंगे सैकड़ो रक्तदाता Console Corptech
30 जुलाई को नगरदा में आयोजित रक्तदान शिविर की जानकारी एक नजर में

धर्म सेना शक्ति जिला द्वारा 30 जुलाई को नगरदा में होगा विशाल रक्तदान शिविर,रूपेंद्र गबेल ने कहा- रक्तदान के प्रति जन जागरूकता अभियान लाने एक अभिनव प्रयास, रक्तदाताओ का होंगा हेलमेट से सम्मान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- धर्म सेवा जिला इकाई शक्ति एवं ग्राम पंचायत नगरदा के ग्राम वासियों के सहयोग से आगामी 30 जुलाई 2024 दिन- मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक साहू समाज के सामुदायिक भवन नगरदा में रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया गया है

उपरोक्त जानकारी देते हुए धर्म सेवा के पदाधिकारी रूपेंद्र गबेल ने बताया कि 30 जुलाई को आयोजित शिविर में समस्त रक्तदाता भाइयों को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट एवं प्रमाण पत्र के माध्यम से उसका सम्मान किया जाएगा, रूपेंद्र गबेल ने कहा कि बच्चों के लिए हमें विद्या दान करना चाहिए, बड़ों के लिए सेवा दान होना चाहिए, समाज के लिए योगादान एवं इंसानियत के लिए हमें रक्तदान जरुर करना चाहिए, धर्म सेना के पदाधिकारी रूपेंद्र गबेल का कहना है कि नगरदा में होने वाले इस रक्तदान शिविर में शक्ति जिले के धर्म सेना के साथी भी जहां रक्तदान करेंगे वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं नागरिक बंधुओ को भी अधिक से अधिक इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का आग्रह किया गया है

एवं उपरोक्त शिविर में रक्तदाता रक्तदान करने हेतु अपना पंजीयन मोबाइल नंबर- 9301146078, 9340942 918 एवं 9399380866 पर संपर्क कर करवा सकते है, रूपेंद्र गबेल ने बताया कि इस शिविर को लेकर पूरे जिले में भारी उत्साह है, तथा अधिक से अधिक रक्तदाता इस शिविर में अपना रक्तदान करेंगे

Back to top button