जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति जिले की बैठक संपन्न, शक्ति ब्लॉक इकाई के नए अध्यक्ष बनाए गए नरेश गेवाडीन, सचिव कमल अग्रवाल, संगठन हित में लिए गए अनेकों निर्णय, यूनियन ने करी थाना प्रभारी एवम सीएमओ से मुलाकात, 26 अगस्त को चलेगा स्वच्छता अभियान ,जिला अध्यक्ष रमेश ने करी– सभी सदस्यों से स्वच्छता कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील




जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति जिले की बैठक संपन्न, शक्ति ब्लॉक इकाई के नए अध्यक्ष बनाए गए नरेश गेवाडीन, सचिव कमल अग्रवाल, संगठन हित में लिए गए अनेकों निर्णय, यूनियन ने करी थाना प्रभारी एवम सीएमओ से मुलाकात, 26 अगस्त को चलेगा स्वच्छता अभियान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
साक्ति6-छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सबसे सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देश पर जिला इकाई शक्ति की एक बैठक 25 अगस्त को होटल गिरिराज रैन बसेरा स्टेशन रोड शक्ति में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने की, बैठक के दौरान यूनियन के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं प्रदेश द्वारा प्रेषित परिचय पत्र का वितरण किया गया, तो वहीं शक्ति जिले के अंतर्गत चारों विकासखंड में नई इकाई के गठन को लेकर प्रभारी से चर्चा की गई, जिसमें जैजैपुर ब्लॉक के भी नए अध्यक्ष की नियुक्ति की गई
तो वहीं शक्ति ब्लॉक के नए अध्यक्ष के रूप में नरेश गेवाड़ीन एवं सचिव कमल अग्रवाल को बनाया गया, तथा मालखरौदा एवं डभरा विकासखंड में भी आगामी एक सप्ताह के अंदर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की जानकारी प्रभारी अजीत पांडेय एवं प्रभारी काविशरण वर्मा ने दी, बैठक के दौरान प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आगामी दिनों में शक्ति जिले में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही बैठक के दौरान अनेकों निर्णय लिए गए जिसमें प्रमुख रूप से शक्ति जिले की इकाई के संगठन को मजबूत करने एवं जल्द ही शक्ति से अन्यत्र विकासखंड में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन करने तथा अलग-अलग स्थान पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया
बैठक के पश्चात पदाधिकारीयो ने शक्ति थाने के नवपदस्थ थाना प्रभारी विवेक शर्मा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया, तथा उनसे शक्ति थाना क्षेत्र में रात्रि समय पुलिस की गश्त बढ़ाने एवं असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही आए दिन घटनाओं पर अंकुश लगाने की भी मांग की, तथा यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की एवं जिस पर थाना प्रभारी ने भी यूनियन के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कार्रवाई करने की बात कही,वहीं यूनियन के पदाधिकारीयो ने नगर पालिका परिषद शक्ति के भी नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह से भी जाकर मुलाकात की इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने नगर पालिका सीएमओ से शहर में साफ- सफाई व्यवस्था को और अधिक तेजी से करने का आग्रह किया जिस पर नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने भी यूनियन के सदस्यों की मांग पर प्रशासन के कार्यों में उन्हें भी सहयोग करने का आग्रह किया, तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा के पश्चात 26 अगस्त को सुबह 7:00 बजे शक्ति के वार्ड क्रमांक- 3 शराब भट्टी के सामने स्वच्छता का महा अभियान सभी के सहयोग से चलने का निर्णय लिया गया
तथा बैठक के पश्चात यूनियन के पदाधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय शक्ति भी पहुंचे, 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति जिला इकाई की संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, जिले के कोषाध्यक्ष समस्टबरेज पप्पू खान, जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, नवनियुक्त शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन कमल अग्रवाल,मोहन देवांगन, बजरंग अग्रवाल चिंटू, अनंत कुमार चौधरी, चंदन शर्मा, हेमंत बघेल, रवि कुमार खट्टरजी,शशिकांत बघेल, धीरज कुमार महंत, महेश राम सिदार, नरेश कुमार यादव सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे



