शहर की गौरव-शक्ति शहर की दो बेटियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में करी सफलता अर्जित,प्राची बंसल एवं अंजली अग्रवाल बनी CA,अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संगठनों ने दी बधाई




शहर की गौरव-शक्ति शहर की दो बेटियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में करी सफलता अर्जित,प्राची बंसल एवं अंजली अग्रवाल बनी CA,अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरे देश भर में चार्टर्ड अकाउंटेंट CA की फाइनल परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणामो में शक्ति शहर की दो बेटियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में सफलता हासिल की है, शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म बृजलाल श्यामलाल अग्रवाल के संचालक दिनेश बंसल एवं श्रीमती ऋतु बंसल की मेधावी सुपुत्री तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई-सक्ती के अध्यक्ष मुकेश बंसल की भतीजी सुश्री प्राची बंसल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट CA की फाइनल परीक्षा में सफलता अर्जित की है,उनकी इस सफलता पर अग्रवाल सभा शक्ति, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई शक्ति सहित विभिन्न संगठनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं,सुश्री प्राची बंसल की सफलता पर कोरबा की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती भगवती अग्रवाल ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं,तो वहीं प्राची बंसल भी अपनी सफलता से उत्साहित हैं, एवं उनकी बहन भी विगत दिनों शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी की टॉपर का गौरव हासिल कर चुकी है, एवं प्राची की सफलता से पूरा बंसल परिवार उत्साहित है, एवं उनके पिता दिनेश बंसल एवं माता श्रीमती रितु बंसल में भी कहा है कि उनकी बिटिया चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्र में राष्ट्र की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान देना चाहती हैं, तथा प्राची की सफलता पर उनके सहपाठियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं
शक्ति की अंजलि अग्रवाल बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति की छात्रा रही है अंजलि
सक्ती- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म हटरी चौक निवासी बृजलाल दीपक कुमार (बोरा वाले) के संचालक दीपक कुमार निगानिया की भांजी सुश्री अंजलि अग्रवाल सुपुत्री मुकेश अग्रवाल एवं माता श्रीमती बबली अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे नगर को गौरवांनित किया है, अंजलि अग्रवाल की सफलता पर उनके परिवारजनों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी है, तो वहीं सक्ती के निगानिया परिवार में भी खुशी का माहौल है,एवं अंजलि अग्रवाल की बुहा जी श्रीमती रिचा मधुर केडिया खरसिया ने भी उनकी सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ,ज्ञात हो की अंजलि अग्रवाल शक्ति की भांजी है, तथा उन्होंने अपने प्रारंभ से लेकर सम्पूर्ण शिक्षा सक्ती में ही रहकर की है, तथा अंजलि शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रही है एवं उन्होंने अपनी सारी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में ही ग्रहण की है,तथा उनकी शिक्षा में उनके मामा परिवार ने भी सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है