पूर्व मंत्री केदार कश्यप और शक्ति के कांग्रेसियों की जुबानी जंग– महंत समर्थक कांग्रेसियों ने कहा– परीक्षा में अपनी पत्नी की जगह रिश्तेदार को बैठाने वाले केदार स्वयं करें अपने 15 वर्षों की सरकार का आकलन,शक्ति की जनता को जिला बनाने का झूठा वादा करने वालों को नकारा जनता ने,प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के बयान पर भड़के शक्ति के कांग्रेसी, दिखाया केदार को आईना




केदार– कांग्रेसियों की जुबानी जंग– परीक्षा में अपनी पत्नी की जगह रिश्तेदार को बैठाने वाले केदार स्वयं करें अपने 15 वर्षों की सरकार का आकलन, शक्ति की जनता को जिला बनाने का झूठा वादा करने वालों को नकारा जनता ने,प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के बयान पर भड़के शक्ति के कांग्रेसी, दिखाया केदार को आईना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री केदार कश्यप ने विगत दिनों जिला भाजपा कार्यालय शक्ति में आयोजित एक बैठक के दौरान स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पर भी उनकी सक्रियता को लेकर सवाल खड़ा किए थे,तथा केदार कश्यप ने कहा था कि क्षेत्र में विकास कहीं नजर नहीं आता एवं डॉ चरणदास महंत चाहे कुछ भी कर ले, आने वाले चुनाव में वे नहीं जीतेंगे तथा उन्होंने जिला तो बना दिया किंतु जिले के साथ-साथ विकास नगण्य है, जिस पर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने मंत्री पूर्व मंत्री केदार कश्यप को आईना दिखाते हुए कहा है कि
केदार कश्यप के बयान पर नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि अगर केदार कश्यप को विकास देखना है तो वह हमारे साथ चलें, पूरे प्रदेश में भाजपा ने 15 सालो में भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाडा के सिवाय कुछ नही किया, जिला कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, जिला महामंत्री अमित राठौर, आदिवासी कॉग्रेस के प्रदेश सचिव सरवन सिदार ने भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास नहीं होने के लिए स्थानीय विधायक जिम्मेदार है, जिला कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवँ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भरी सभा मे सकती की जनता को जिले के नाम पर ठगा था, एवं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने शक्ति आगमन के दौरान नंदेलीभाटा मैदान में आयोजित विकास यात्रा की आमसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर आप शक्ति विधानसभा हमें जीत कर देंगे तो हम जिला बनाएंगे तथा जनता ने 2013 के विधानसभा चुनाव में डॉक्टर खिलावन साहू को चुना, किंतु उसके बावजूद 5 वर्षों तक भाजपा की सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तथा जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया,किंतु कॉग्रेस की सरकार बनते ही सकती वासियो का यह सपना पूरा करने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ही हैं, यदि डॉ महन्त सकती से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ते तो दूसरे किसी नेता में जिला बनाने की औकात नहीं थी
केदार कश्यप के बयान पर जिला कॉग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित राठौर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सकती का विकास देखना है तो हमारे साथ चले औऱ साथ मे भाजपा के नेताओं को भी साथ ले ले, जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर गवेल ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन काल मे बैलाचुआ, जाजंग,डोडकी रोड कैसे था वे बताये आज सकती के हर गांव में सड़क, बिजली, पानी,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए डॉ महन्त ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य किये है, औऱ किसानों को बिना मांगे उनकी संपूर्ण धान खरीदी की जा रही हैं, आदिवासी कॉग्रेस के प्रदेश सचिव एवम पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरवन कुमार सिदार ने कहा कि भरतीय जनता पार्टी ने आदिवासी समुदाय का शोषण किया है और बार बार अपमानित किया है, केदार कश्यप अपना गिरेबान झांककर देखे, इतने साल सत्ता में रहकर आदिवासियों का कोई हित नहीं किया, भाजपा अब छत्तीसगढ़ में नहीं आएगी,तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में भी नहीं रहेगी
वरिष्ठ कॉग्रेस नेता, विधायक प्रतिनिधि, एवं सीनियर एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तब तत्कालीन मंत्री केदार कश्यप की पत्नी के स्थान पर अपने किसी दूसरे रिश्तेदार को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने बैठा दिया गया था एवँ फर्जी एवँ भ्रष्ट नेता है केदार कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के सरकार में गांव गांव में कमीशन का बोलबाला था, घटिया काम होते थे, और सिर्फ कागजों पर काम होते थे, आजदी के बाद सकती विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने सड़कों का डामरीकरण गाँव- गांव चौक- चौराहे पर बिजली की व्यवस्था पहली बार सुव्यवस्थित विकास देखा है, भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए यात्री प्रतीक्षालय एवं कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय की तुलना कर कर देखें