छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- केन्द्रीय आम बजट देश कि प्रगति तथा विकसित भारत के निर्माण की ओर बढ़ता कदम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छ.ग. विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने भारत की संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के जो आम बजट प्रस्तुत किया गया है वह नये भारत के निर्माण की ओर तेजी के साथ अग्रणी होते देश की तस्वीर है। देश के इस आम बजट में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह बजट सर्व जन हिताय एवं सर्व जन सुखाय को स्पष्ट रूप से परिलक्षित करता है। गांव गरीब व किसान को यह बजट समर्पित है। उन्हांेने कहा की इस बजट में समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखते हुये उनके लिये प्रावधान रखा गया है। उन्होंने देश कि सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, उन्नत कृषि, महिलाओं, मजदूरों एवं किसानों के लिये राहत प्रदान करते हुये विशेष योजानायें को शामिल किया गया है। यह आम बजट भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ाने वाला बजट है। श्री चंदेल ने इस संतुलित बजट का स्वागत किया है।