*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम

प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
परिचय पुस्तिका का विमोचन करते आयोजन समिति के सदस्य
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम का संचालन करते संयोजक दीपक डोरा
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधु

प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-25 अक्टूबर को प्रदेश की ऊर्जा नगरी रायगढ़ के श्री अग्रोहा धाम भवन में दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ हुआ, तत्पश्चात श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के उपस्थित सदस्यों एवं परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्यों ने पुस्तिका का विमोचन किया, तत्पश्चात बिना किसी औपचारिकता के सीधे परिचय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि इस पूरे आयोजन में जहां श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने अपना योगदान दिया है, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित उड़ीसा की भी विभिन्न अग्रवाल सभाओं का दौरा कर समाज बंधुओ को इस परिचय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया तथा परिचय सम्मेलन के दौरान सुबह 11:00 से चले परिचय सम्मेलन का आयोजन शाम 5:30 बजे तक अनवरत जारी रहा, जिसमें करीब 75 युवकों एवं करीब 15 युवति प्रत्याशियों ने अपना परिचय दिया तथा परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार से भी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से आगंतुक समाज बंधुओ के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था की गई थी तथा सभी युवक एवं युवति प्रत्याशियों को बैच प्रदान किया गया एवं आकर्षक किट भी दी गई परिचय सम्मेलन में पहुंचे लोगों ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई है एवं रायगढ़ शहर में ऐसा आयोजन होना समाज के लिए भी एक गौरव की बात है, वही परिचय सम्मेलन के दौरान करीब तीन संबंध तय होने की भी जानकारी समिति को मिली है, साथ ही समिति द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी अनेकों संबंध फाइनल होने की स्थिति में है,वहीं परिचय सम्मेलन के दौरान पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने सुझाव मंच के माध्यम से दिए तथा बताया कि ऐसा आयोजन निश्चित रूप से एक प्रशंसनीय कार्यक्रम है, तथा यह निरंतर होना चाहिए, वही परिचय सम्मेलन के दौरान युवक युवति प्रत्याशियों की बॉयोडाटा रूपी पत्रिका को स्कैनर के माध्यम से जरूरतमंद अभिभावक अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर बायोडाटा देख सकते हैं

कार्यक्रम पश्चात भजन संध्या का भी हुआ आयोजन

कार्यक्रम के समापन के पश्चात रात्रि समय प्रसिद्ध भजन गायिका नेहा पांडेय के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई तथा श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे

अग्रवाल सभाओं का भी किया गया सम्मान

परिचय सम्मेलन के आयोजन में बायोडाटा एवं प्रचार प्रचार की दृष्टि से अपना सहयोग देने वाले प्रदेश सहित अन्य राज्यों की अग्रवाल सभाओं के का भी सम्मान किया गया

26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन

कार्यक्रम के संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि 26 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से परिचय सम्मेलन का द्वितीय दिवस प्रारंभ होगा, जिसमें आगंतुक प्रत्याशी युवक यूवतियों का जहां हाईटेक तरीके से परिचय कराया जाएगा, वही स्पॉट रजिस्ट्रेशन वाले समस्त बॉयोडाटा की अतिरिक्त पुस्तिका का भी प्रकाशन कर अभिभावकों को दिया जायेगा

प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
पत्रिका का विमोचन समारोह
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधु
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
आधुनिक स्टूडियो से प्रत्याशियों का परिचय
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
कार्यक्रम में उपस्थित समाज बंधु
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
आयोजन  समिति ने किया सभाओं का सम्मान
प्रथम एवं सफल आयोजन- रायगढ़ के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रथम दिवस 75 यूवको एवं 15 युवती प्रत्याशियों का हुआ परिचय, श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया था आयोजन, कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने कहा- उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों से शामिल हुए समाज बंधु, 26 अक्टूबर को भी जारी रहेगा परिचय सम्मेलन, देर शाम होगा दीपावली मिलन का कार्यक्रम kshititech
परिचय सम्मेलन का पंजीयन काउंटर

प्रातिक्रिया दे

Back to top button