



रक्तदान – वृक्षदान कि नई परिभाषा पेशकश की फाइटर विंग्स फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंडस क्लब ने,
सकती-गुरु पूर्णिमा एवं श्रीं श्रीं 1008 संत श्रीं रवि शंकर जी महाराज (रावतपुरा सरकार) के अवतरण दिवस (5 जुलाई) के उपलक्ष्य में फाइटर विंग्स फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंडस क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर दिनाँक 02/07/2023 को के. बी. एग्रो में आयोजित हुआ जिसमें 73 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ,फाइटर विंग्स फाउंडेशन” एवं “हेल्पिंग हैंडस क्लब” के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर पर एक अनूठी पहल टीम द्वारा की गई। जिसमें एक पंथ दो काज के मुहावरे को चरितार्थ करते हुए रक्तदान – महादान के साथ साथ रक्तदान – वृक्षदान का अध्याय शुरू किया गया । एक दिवसीय रक्त दान शिविर में रक्तदाताओं को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सभी को सम्मान स्वरूप फलदार वृक्ष का वितरण किया गया और टीम द्वारा तत्काल भी लगभग 60 पेड़ लगाये गये।
कैम्प में आए सभी लोगों ने टीम की इस शानदार पहल की खूब सरहाना की एवं भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाते रहने के लिए आग्रह किया
आज के इस रक्तदान शिविर में के. बी. एग्रो से पवन अग्रवाल, यश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल के साथ साथ फाइटर विंग्स फाउंडेशन की तरफ से टीम कि अध्यक्षा प्रीति सिंह, सचिव अमित केडिया, तरुण अग्रवाल, ऋषभ हुरा, रजत हुरा, गेंदराम नेताम, मनीष अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, वही हेल्पिंग हैंडस क्लब की तरफ से संरक्षक बंटी सोनी, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्षा भारती मोदी, उदित अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, रजत अग्रवाल, रिंकू केडिया,मुकेश अग्रवाल बिल्हा एवं पूरी टीम का सहयोग रहा। बिलासा ब्लड बैंक से पारिजात दुबे, जितेन्द्र नायक, का भी विशेष सहयोग रहा