*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

किसानों की कलेक्टर साहब से गुहार- शक्ति जिले में DAP खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी, मामला जर्वे समिति का, जरूरत है 4000 बोरी की, मिला है 1000 बोरी

किसानों की कलेक्टर साहब से गुहार- शक्ति जिले में DAP खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी, मामला जर्वे समिति का, जरूरत है 4000 बोरी की, मिला है 1000 बोरी kshititech

शक्ति जिले में DAP खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी, मामला जर्वे समिति का

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले में कलेक्टर अमृत विकास तोपनों ने जिले में बारिश के प्रारंभ होने से पूर्व ही विभागीय अधिकारियों की बैठके लेकर किसानों को खाद एवं बीज बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे, जिस पर कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए बेहतर व्यवस्था बनाई गई, किंतु इसके बावजूद कुछ स्थानों पर डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तथा किसानों का कहना है कि सोसाइटी में डीएपी खाद नहीं मिलने से उन्हें बाजार में महंगे दामों पर खाद खरीदना पड़ेगा एवं जर्वे समिति के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि इस समिति में लगभग 4000 डीएपी खाद की खपत होती है किंतु केवल 1000 बोरी डीएपी खाद ही आया है जिसके चलते यह समस्या उत्पन्न हो गई है

Back to top button