*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

परियोजना शक्ति की अनुकरणीय पहल- सकरेली बाराद्वार में संपन्न हुई रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महिला बाल विकास की जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर के मार्गदर्शन में महिलाओं को पोषण से संबंधित दी गई जानकारी

परियोजना शक्ति की अनुकरणीय पहल- सकरेली बाराद्वार में संपन्न हुई रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महिला बाल विकास की जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर के मार्गदर्शन में महिलाओं को पोषण से संबंधित दी गई जानकारी kshititech
महिला बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला
परियोजना शक्ति की अनुकरणीय पहल- सकरेली बाराद्वार में संपन्न हुई रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महिला बाल विकास की जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर के मार्गदर्शन में महिलाओं को पोषण से संबंधित दी गई जानकारी kshititech
महिला बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला
परियोजना शक्ति की अनुकरणीय पहल- सकरेली बाराद्वार में संपन्न हुई रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महिला बाल विकास की जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर के मार्गदर्शन में महिलाओं को पोषण से संबंधित दी गई जानकारी kshititech
महिला बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला

सकरेली बाराद्वार में संपन्न हुई रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महिला बाल विकास की जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर के मार्गदर्शन में महिलाओं को पोषण से संबंधित दी गई जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छ.ग. शासन द्वारा आयोजित रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला सक्ती महिला बाल विकास के निर्देशानुसार ‘पोषण अभियान’ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एकिकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी विकासखण्ड सक्ती जिला सक्ती के तत्वाधान में ग्राम सकरेली बा. में किया गया। आयोजित कायक्रम में गर्भवती महिलाओं के साथ-सांथ स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण पेटी से संबंधित समस्त जानकारी दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राही सभी गर्भवती महिलाओं को गोदभराई की रस्म की गई जिसमें हितग्रहियों को पोषण पेटी वितरण कर उसका उपयोग करने को कहा गया ताकि जच्चा-बच्चा सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें। जिला कार्यक्रम अधिकारी बोदले ने अपने उद्यबोदन में कहा कि जिस प्रकार किसी घर को बनाने में सामाग्री का उपयोग उचित मात्रा में किया जाता है जिससे घर ज्यादा सुरक्षित और मजबुत बन सके उसी प्रकार हमें अपने इस शरीर रूपी घर में सही और प्रचुर मात्रा में पोषण का उपयोग हो ताकि हमारा शरीर भी सुरक्षित और मजबुत बन सके। कार्यक्रम की अगली कडी में महतारी वंदन योजनांतर्गत लाभांवित हितग्रहियों को जिन्होने महतारी वन्दन के राशि को पोषण पेटी में उपयोग किया उन्हे प्रशस्ति प्रत्र देकर कर सम्मानित किया गया उसके तत्पश्चात मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जहां विद्यार्थी बच्चों के द्वारा दीपावली के थीम पर दियों की कलाकृति तैयार की गई जिसके लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया

कार्यकम में उपस्थित मुख्य अथिति बंशीधर खाण्डे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती एवं सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाएं निश्चित ही सशक्तिकरण की ओर आगे बढ. रही है उन्होंने भू.पू. प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी को याद करते हुए आगे कहा की एकिकृत बाल विकास परियोजना की शुरूवात 2 अक्टुबर 1975 में बच्चों स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए बच्चों के मृत्यु दर एवं कुपोषण में कमी लाने के लिए शुरूवात की गई निश्चित ही महिला एवं बाल विकास विभाग आज उस संकल्प में खरा उतरी है। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में बाल विवाह निषेध पर शपथ कराकर आज शासन द्वारा आयोजित रजत महोत्सव कार्यक्रम 2025 का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती, जनपद सदस्य टंकेश्वर पटेल, उप सरपंच सकरेली महिला एवं विकास विभाग के जिला कार्यकम अधिकारी सुधाकर बोदले, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर, सेक्टर प्रभारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभिन्न परियोजाओं के अधिकारी कर्मचारी सहित गांव के हितग्राही महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में सामिल हुए

परियोजना शक्ति की अनुकरणीय पहल- सकरेली बाराद्वार में संपन्न हुई रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत महिला बाल विकास की जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला, परियोजना अधिकारी श्याम कंवर के मार्गदर्शन में महिलाओं को पोषण से संबंधित दी गई जानकारी kshititech
महिला बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय पोषण कार्यशाला

प्रातिक्रिया दे

Back to top button