छत्तीसगढ़देश विदेशपरिचय सम्मेलनरायपुरसक्तीसामाजिक

मंगल परिणय की अनुकरणीय पहल -छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम को मजबूत करने तथा इसके कार्यों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने बानी कार्य योजना, प्रांतीय चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दीनदयाल गोयल ने लैपटॉप देने की करी घोषणा, टीम की नई संयोजिका होगी कोरबा की शोभा केडिया

मंगल परिणय की अनुकरणीय पहल -छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम को मजबूत करने तथा इसके कार्यों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने बानी कार्य योजना, प्रांतीय चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दीनदयाल गोयल ने लैपटॉप देने की करी घोषणा, टीम की नई संयोजिका होगी कोरबा की शोभा केडिया Console Corptech
मंगल परिणय ग्रुप की नई संयोजक बनाई गई शोभा केडिया
मंगल परिणय की अनुकरणीय पहल -छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम को मजबूत करने तथा इसके कार्यों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने बानी कार्य योजना, प्रांतीय चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दीनदयाल गोयल ने लैपटॉप देने की करी घोषणा, टीम की नई संयोजिका होगी कोरबा की शोभा केडिया Console Corptech
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन
मंगल परिणय की अनुकरणीय पहल -छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम को मजबूत करने तथा इसके कार्यों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने बानी कार्य योजना, प्रांतीय चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दीनदयाल गोयल ने लैपटॉप देने की करी घोषणा, टीम की नई संयोजिका होगी कोरबा की शोभा केडिया Console Corptech
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय टीम की नई संयोजिका श्रीमती शोभा केडिया कोरबा
मंगल परिणय की अनुकरणीय पहल -छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम को मजबूत करने तथा इसके कार्यों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने बानी कार्य योजना, प्रांतीय चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दीनदयाल गोयल ने लैपटॉप देने की करी घोषणा, टीम की नई संयोजिका होगी कोरबा की शोभा केडिया Console Corptech
भगवान अग्रसेन जी के श्री चरणों में नमन

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम को मजबूत करने तथा इसके कार्यों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने बानी कार्य योजना, प्रांतीय चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दीनदयाल गोयल ने लैपटॉप देने की करी घोषणा, टीम की नई संयोजिका होगी कोरबा की शोभा केडिया

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से अग्रवाल समाज के विवाह योग्य बच्चों के संबंध तय करवाने हेतु मंगल परिणय टीम का गठन कर अनेकों व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वैवाहिक बॉयोडाटा का आदान-प्रदान एवं संबंध करवाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है, तथा इस मंगल परिणय टीम की मेहनत के चलते हजारों संबंध हो चुके हैं, तथा पूर्व में अकलतरा के स्वर्गीय सत्यनारायण लिखमनिया के मार्गदर्शन में यह टीम संचालित हो रही थी तथा उनके निधन पश्चात इस टीम का नया गठन किया गया है

जिसकी बैठक 26 मार्च को संपन्न हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चैयरमेन डॉ. अशोक सियाराम अग्रवाल, श्रीमती शोभा केडिया, एवम दीनदयाल गोयल उपस्थित थे तथा पूर्व में इस मंगल परिणय टीम में 7 सदस्य शामिल थे, जिसमें वर्तमान में कुछ सदस्यों द्वारा निजी व्यस्तता के चलते समय नहीं दे पाने के कारण नए सदस्यों को इस टीम में शामिल किया गया तथा बैठक के दौरान प्रांतीय चैयरमेन डॉ अशोक अग्रवाल ने बताया कि मंगल परिणय टीम की सक्रियता एवं उनके कार्यो को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वव्यापी बनाने की दिशा में एक लैपटॉप एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की उपलब्धता करवानी चाहिए तथा इस टीम के प्रभारी के रूप में एक सक्रिय सदस्य को जिम्मेदारी देकर पूरा कार्य संचालित किया जाना चाहिए, जिस पर बैठक में उपस्थित डॉ. अशोक सियाराम अग्रवाल ने प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई को भी फोन के माध्यम से संपूर्ण विषयों की जानकारी दी तथा प्रांतीय अध्यक्ष की समिति से मंगल परिणय टीम के सर्व व्यापी गठन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने एवं उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई तथा मंगल परिणय टीम की संयोजक के रूप में श्रीमती शोभा केडिया कोरबा को जिम्मेदारी देते हुए उनके कुशल नेतृत्व में आने वाले समय में आवश्यकता अनुसार सदस्यों को जोड़कर नई टीम का गठन करने का भी निर्णय लिया गया

तथा बैठक में उपस्थित समाजसेवी दीनदयाल गोयल ने आगामी एक सप्ताह के अंदर मंगल परिणय टीम के लिए स्वयं के द्वारा लैपटॉप उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई एवं आगामी 9 अप्रैल से प्रारंभ हो रही नवरात्रि पर्व से पूर्व आने वाले सभी बॉयोडाटा को भी लैपटॉप में दर्ज करवाने की बात कही तथा बैठक में उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सदस्यों ने दीनदयाल गोयल द्वारा की गई इस घोषणा का स्वागत करते हुए उन्हें संगठन की ओर से साधुवाद ज्ञापित किया

तथा बैठक में मंगल परिणय ग्रुप की संयोजिका श्रीमती शोभा केडिया ने कहा कि आने वाले समय में वे छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंशानुरूप इस टीम को और अधिक मजबूत बनाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज के विवाह योग्य बच्चों के संबंध बायोडाटा आदान-प्रदान के माध्यम से प्रयास करेगी तथा श्रीमती शोभा केडिया की इस नियुक्ति पर उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई दी, ज्ञात हो की मंगल परिणय टीम द्वारा बॉयोडाटा सबधी समस्त सेवाएं निशुल्क समाज बंधुओ को दी जाती है, तथा वर्तमान में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य बच्चों के संबंध तय करने के लिए अभिभावकों को योग्य बच्चे तलाश करने की दिशा में काफी मेहनत करनी पड़ती है,किंतु मंगल परिणय टीम के गठन के बाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश में समाज बंधुओ को इसका काफी लाभ मिला है

मंगल परिणय की अनुकरणीय पहल -छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम को मजबूत करने तथा इसके कार्यों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने बानी कार्य योजना, प्रांतीय चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न बैठक में दीनदयाल गोयल ने लैपटॉप देने की करी घोषणा, टीम की नई संयोजिका होगी कोरबा की शोभा केडिया Console Corptech
मंगल परिणय ग्रुप के माध्यम से हो चुके हैं हजारों संबंध

प्रातिक्रिया दे

Back to top button